Move to Jagran APP

Coronavirus Lockdown : महाराष्ट्र नासिक से बनबसा पहुंचे 38 नेपाली नागरिक, सूचना पर पुलिस ने राेका

देशभर में लॉकडाउन होने के बावजूद पड़ोसी देश नेपाल के 38 नागरिक नियमों का उल्लंघन करते हुए महाराष्ट्र के नासिक से चंपावत जिले की सीमा में प्रवेश कर गए।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 13 May 2020 04:46 PM (IST)
Coronavirus Lockdown : महाराष्ट्र नासिक से बनबसा पहुंचे 38 नेपाली नागरिक, सूचना पर पुलिस ने राेका
बनबसा, जेएनएन : देशभर में लॉकडाउन होने के बावजूद पड़ोसी देश नेपाल के 38 नागरिक नियमों का उल्लंघन करते हुए महाराष्ट्र के नासिक से चंपावत जिले की सीमा में प्रवेश कर गए। लोगों ने इनको टहले देखा तो हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने इनसे पूछताछ की तो पता चला कि ये जरूरी सामान ढोने वाले ट्रक का सहारा लेकर नासिक से बरेली पहुंचे हैं। पुलिसकर्मियों ने इनके भोजन का प्रबंध कर सीमा पर ही रोककर रखा है। अग्रिम आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है। बता दें कि भारत-नेपाल सीमा लॉकडाउन के बा से ही सील है। नेपाल सरकार एहतियात बरतते हुए अपने नागिरकों को ले भी नहीं रहा है।

नेपाली नागरिकों को देखकर मचा हड़कंप

बुधवार करीब 10 बजे कुछ नेपाल नागरिक बस स्टैंड के पास घूमते नजर आए। लोगों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उनके कुछ साथी और भी है। इतनी बड़ी संख्या में नेपाल नागरिकों को देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस 38 नेपाली नागरिकों को चंपावत जिले की सीमा पर बने कोविड-19 चौकी के समीप ले आई। जहां उनके भोजन का प्रबंध किया गया। नेपाली नागरिकों ने बताया कि वे पैदल ही नेपाल जाने की फिराक में थे। लेकिन जब चंपावत जिले की सीमा पर जगबूढा पुल पर पुलिस को तैनात देखा तो वे जंगल के सास्ते बनबसा तक पहुंच गए।

अग्रिम आदेश की प्रतीक्षा

थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि सभी 38 नेपाली नागरिकों को चंपावत जिले की सीमा पर जगबूढा पुल के पास अस्थाई रूप से रखा गया है। उन्हें भोजन आदि उपलब्ध कराया गया है। अगले आदेश तक इन्हे अस्थाई तौर पर यहीं रोका गया है। पूछताछ में नेपाली नागरिकों ने बताया कि वह नासिक से बरेली तक लॉक डाउन के चलते जरूरी सामान ढोने वाले ट्रकों में बैठकर आए हैं।

यह भी पढें 

मास्क न पहनना पड़ गया भारी, चाय वाले-दर्जी समेत 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

पंडित जी को शादी कराना महंगा पड़ा, 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किए गए 

बाहरी राज्यों से आने वाले घूमते मिले तो क्वारंटाइन सेंटर में गुजारेंगे रखे जाएंगे 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।