जिला जेल में रखे जाएंगे नैनीताल व ऊधम सिंह नगर के नए कैदी, पुराने कैदियों को किया जाएगा शिफ्ट
नैनीताल और ऊधम सिंह जनपद जिले के नए कैदियों अब जिला जेल नैनीताल में रखा जाएगा। कारागार मुख्यालय ने शनिवार को जिला जेल को कोरोना प्रिवेंशन डिटेंशन सेंटर बनाने के आदेश जारी किए हैं।
ऊधम सिंह नगर जिला समेत हल्द्वानी व रामनगर न्यायालयों से न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने वाले कैदियों काे उपकारागार हल्द्वानी में रखने की व्यवस्था है। जबकि नैनीताल की न्यायालयों से न्यायिक अभिरक्षा में भेजे जाने वाले कैदियों को जिला कारागार नैनीताल में रखा जाता है।
कैदियों में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए कारागार मुख्यालय ने जिला प्रशासन को कोरोना प्रिवेंशन डिटेंशन सेंटर बनाने के आदेश दिए थे। वहीं जिला प्रशासन की ओर से स्थल चयन नहीं करने व कोरोना पाजीटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने पर गंभीर कारागार मुख्यालय ने ही जिला जेल नैनीताल को ही कोरोना प्रिवेंशन डिटेंशन सेंटर बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि जिला जेल को कोरोना प्रिवेंशन डिटेंशन सेंटर बनाने के आदेश जारी करने के साथ ही वहां बंद सभी 114 कैदियों को शिफ्ट करने का भी आदेश जारी किया गया है। मुख्यालय का आदेश मिलते ही जिला जेल के कैदियों को शिफ्ट करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।