Move to Jagran APP

कुमाऊं विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति ने संभाला कार्यभार

कुमाऊं विवि के नवनियुक्त कुलपति प्रो. डीके नौरियाल ने कार्यभार संभाल लिया है। मुक्त विवि के कुलपति डॉ. नागेश्वर राव वह पिछले पांच माह से कुलपति का अतिरिक्त कार्य संभाल रहे थे।

By BhanuEdited By: Updated: Sun, 02 Apr 2017 06:00 AM (IST)
Hero Image
कुमाऊं विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति ने संभाला कार्यभार

नैनीताल, [जेएनएन]: कुमाऊं विवि के नवनियुक्त कुलपति प्रो. डीके नौरियाल ने कार्यभार संभाल लिया है। पिछले पांच माह से मुक्त विवि के कुलपति डॉ. नागेश्वर राव कुमाऊं विवि के कुलपति का अतिरिक्त कार्य संभाल रहे थे। 

विश्विद्यालय के प्रशासनिक भवन में नए कुलपति प्रो. नौरियाल ने अल्मोड़ा, नैनीताल के परिसर निदेशक, डिन्स व अन्य अधिकारियों की बैठक में विवि की शोध एवं अकादमिक गतिविधियों की जानकारी ली और विवि को थिंक टैंक बनाने के लिए सुझाव लिए। 

इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्राथमिकताएं गिनाई। प्रो. नौरियाल ने कहा कि हिमालय की स्थिति को लेकर दुनियांभर में उत्सुकता बढ़ी है। ऐसे में विवि की भी कोशिश होगी कि हिमालय के संरक्षण को योगदान दें। 

उन्होंने विवि में अधिकांश कामकाज तकनिकी आधारित करने पर जोर देते हुए कहा कि इस दिशा में मिशन के तहत काम किया जाएगा। विवि का हर प्राध्यापक ग्लोबल बने इस पर भी प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर मुक्त विवि के कुलपति डॉ. नागेश्वर राव, कुलसचिव प्रो. डीसी पांडेय, प्रो. आरएस पथनी, प्रो. एसपीएस मेहता, प्रो. भगवान बिष्ट, प्रो. पीसी कवीदयाल, डॉ. नागेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 5500 शिक्षा प्रेरकों को मिलेगा बढ़ा मानदेय 

यह भी पढ़ें: शिक्षक ही करा रहा था नकल, दूसरे ने बना दी वीडियो क्लिप

यह भी पढ़े: जेईई मेंस में 50 फीसद नंबर पर इंजीनियरिंग की सीट पक्की

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।