Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शपथ लेने से पहले ही कार्य में जुटी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान, चार घंटे तक अभियान चलाकर किया झाड़ियों का निस्तारण

    बेतालघाट के मल्ला गांव की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शीला बधानी ने शपथ लेने से पहले ही काम शुरू कर दिया। उन्होंने गांव की महिलाओं के साथ मिलकर मुख्य रास्ते से झाड़ियाँ हटाने का अभियान चलाया जिससे रास्ते पर चलना आसान हो गया। स्थानीय लोगों ने उनके इस प्रयास की सराहना की। प्रधान बधानी ने कहा कि काम के लिए इच्छाशक्ति ज़रूरी है।

    By Shivam Yadav Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 18 Aug 2025 05:12 PM (IST)
    Hero Image
    नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की अगुवाई में गांव के रास्ते में झाड़ियों के निस्तारण में जुटी महिलाएं। जागरण

    जागरण संवाददाता, गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक के मल्ला गांव की ग्राम प्रधान चुनाव जीतने के साथ ही एक्शन मोड में आ गई है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने गांव की महिलाओं को साथ लेकर गांव के अहम रास्ते की सफाई का जिम्मा उठा रास्ते में आवाजाही प्रभावित कर रही झाड़ियों का निस्तारण किया। गांव की मुखिया के खुद सफाई अभियान में उतरने से स्थानीय लोगों ने भी सराहना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांवों में पहुंचने वाले पैदल रास्ते स्थानीय लोगों के लिए जीवन रेखा से कम नहीं हुई। जिम्मेदारों की अनदेखी से पैदल रास्ते झाड़ियों से पटे पड़े हैं। बड़ी बड़ी झाड़ियों के बीच जंगली जानवरों के छिपे रहने के अंदेशे से स्कूली बच्चों व पैदल आवाजाही करने वालों की जिंदगी पर खतरा बढ़ता ही जा रहा है पर सुध नहीं ली जा रही। 

    मल्ला गांव (ऊंचाकोट) से तिवाड़ी गांव पैदल मार्ग पर झाड़ियों से खतरा बढ़ने पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शीला बधानी ने ही कदम आगे बढ़ा लिए। ग्राम प्रधान के आह्वान पर कुछ और महिलाओं ने महत्वपूर्ण रास्ते की सफाई का बीड़ा उठा लिया। 

    करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रास्ते को चपेट में ले चुकी झाड़ियों का निस्तारण किया जा सका। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शीला बधानी बधानी, लीला देवी, नीमा देवी, रीतू समेत आधा दर्जन महिलाओं ने पैदल रास्तों में सफाई अभियान में हिस्सा लिया। 

    ग्राम प्रधान के अनुसार, किसी भी कार्य के लिए इंतजार नही बल्कि इच्छाशक्ति जरुरी है। ग्राम प्रधान के उठाए गए कदम की गांव के लोगों ने सराहना की। कहा कि जिस गांव में शीला जैसी ग्राम प्रधान होगी उस गांव का निश्चित ही विकास होगा। शपथ लेने से पूर्व ही नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के कार्य में जुटने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त की है।