Uttarakhand Lockdown : लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर महिला समेत नौ लोगों पर मुदकमा दर्ज
रम्पुरा में हुई मारपीट के दौरान घरों से बाहर निकलने वाली दो महिला समेत 9 लोगों के खिलाफ पुलिस ने लॉक डाउन का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया गया।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 10 Apr 2020 03:54 PM (IST)
रुद्रपुर, जेएनएन : रुद्रपुर के रम्पुरा में हुई मारपीट के दौरान घरों से बाहर निकलने वाली दो महिला समेत नौ लोगों के खिलाफ पुलिस ने लॉक डाउन का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया गया।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार शाम को रम्पुरा में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। इससे दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए थे। शोर शराबा होने पर आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर एकत्र हो गए। इसी बीच सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो दोनों पक्षों के लोग फरार हो गए। जबकि घरों के बाहर भीड़ लगाए लोगों से पुलिस ने घरों में जाने का आग्रह किया। लेकिन वह नहीं माने। इस पर पुलिस दो महिला समेत 10 लोगों को पकड़कर चौकी ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना नाम रम्पुरा निवासी नेहा पुत्री संजय लाल, राजश्री पत्नी श्यामचरन, व्रिकम पुत्र लेखराज, राजपाल पुत्र सोमपाल, धर्मेन्द्र पुत्र दिवाकर, सर्वेश पुत्र लेखराज, लेखराज पुत्र मिश्री लाल, केवल पुत्र संजय लाल, श्याम चरन पुत्र कालीराम बताया। बाद में पुलिस ने सभी के खिलाफ लॉक डाउन उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया। साथ ही नोटिस देकर छोड़ दिया।
यह भी पढें
नेपाल सरकार ने आठ दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ाया, भारत में फंसे नागरिकाें में मायूसी
जमातियों से अब अपने भी बना रहे दूरी, जामा मिस्जद के इमाम ने ताल्लुक से इन्कार किया
उत्तराखंड में कोरोना अभी मैदानी बीमारी, पहाड़ में अब तक मिला सिर्फ एक केस
रामपुर में कोरोना पॉजिटिव मिले हल्द्वानी के लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही हल्द्वानी पुलिस
लॉकडाउन में टूट गई फूल कारोबारियों की कमर, शादी-ब्याह टलने व मंदिरों के बंद होने से ठप हुई डिमांड
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।