Move to Jagran APP

Haldwani Women Hospital: गर्भवती को महिला अस्पताल में नहीं किया भर्ती, चौराहे पर जन्मा बच्चा

हल्द्वानी के महिला अस्पताल में गर्भवती को भर्ती न किए जाने का फिर से मामला सामने आया है। गफूर बस्ती की गर्भवती को सोमवार देर रात अस्पताल लाया गया था। उसे जांच कर एक-दो दिन बाद आने को कहा। उसके घर वापसी के समय रास्ते में ही प्रसव हो गया।

By Prashant MishraEdited By: Updated: Tue, 30 Aug 2022 09:21 PM (IST)
Hero Image
Delivery on the way in Haldwani स्वजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : महिला अस्पताल में एक और लापरवाही का मामला सामने आया है। देर रात प्रसव पीड़ा के साथ पहुंची गर्भवती को भर्ती नहीं किया गया। जब स्वजन उसे टैंपों में घर ले जाने लगे तो रास्ते में ही प्रसव हो गया। इसे लेकर स्वजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

यह है प्रकरण

मंगलवार की रात गफूर बस्ती की रहने वाली सब्बो को लेकर उनके पति इमरान व अन्य स्वजन महिला अस्पताल पहुंचे। रात 10:30 बजे का समय था। अस्पताल की इमरजेंसी में महिला को डाक्टर व स्टाफ ने देखा।

इमरान का आरोप है कि स्टाफ ने जांच की और फिर एक-दो दिन बाद प्रसव होने की बात कहते हुए घर जाने को कहा। पत्नी को टेंपो में बिठाकर स्वजन घर ले जाने लगे।

इसी बीच छतरी चौराहा पर पहुंचते ही प्रसव हो गया। इससे बच्चे को चोट भी आ गई। इसके बाद वह घर आ गए। इमरान ने कहा कि ऐसे में कोई भी अनहोनी हो सकती थी। 

बोलीं सीएमएस

सीएमएस ऊषा जंगपानी ने कहा कि मेरे संज्ञान में जब यह मामला आया तो स्टाफ से पूछा। मुझे बताया गया कि गर्भवती की जांच की गई। उस समय तत्काल प्रसव की स्थिति नहीं दिख रही थी।

कई बार ऐसा होता है। उसे दर्द में राहत के लिए इंजेक्शन भी लगाया गया था, लेकिन न ही रेफर किया था और न ही घर जाने को कहा गया था। फिर भी मामले की जांच की जा रही है। स्पष्टीकरण मांगा गया है। तीमारदार से भी पूछताछ की जाएगी।

पोलियो ड्राप पिलाने घर पहुंची टीम 

एसीएमओ डा. रश्मि पंत का कहना था कि बच्चे को घर जाकर पोलियो ड्राप पिलाया गया। टीकाकरण भी करवाया जाएगा। उसे घर क्यों भेजा गया। इसे लेकर जांच की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।