अब एक प्रधानाचार्य के अधीन संचालित होंगे माध्यमिक विद्यालय, जानिए क्या है मामला
प्रदेश में अब एक ही परिसर में संचालित माध्यमिक व उच्च प्राथमिक कक्षाओं का संचालन एक ही प्रधानाचार्य के माध्यम से किए जाने का निर्णय लिया गया है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 31 May 2019 10:08 AM (IST)
नैनीताल, जेएनएन : प्रदेश में अब एक ही परिसर में संचालित माध्यमिक व उच्च प्राथमिक कक्षाओं का संचालन एक ही प्रधानाचार्य के माध्यम से किए जाने का निर्णय लिया गया है। विभाग के इस फैसले से इन विद्यालयों में उच्च प्राथमिक के हेडमास्टर को अन्यत्र समायोजित किया जाएगा। कुमाऊं मंडल में दो सौ से अधिक हेडमास्टर इस दायरे में आएंगे।
दरअसल, साल दर साल उच्च प्राथमिक विद्यालयों का उच्चीकरण हाईस्कूल के रूप में हुआ। मगर छह से आठ तक की कक्षाओं का संचालन माध्यमिक के प्रधानाचार्य के बजाय जूनियर के हेड मास्टर के अधीन किया जाता था। उनके रजिस्टर, प्रार्थना सभा व समय सारणी भी अलग होती थी। गुरुवार को शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने शिक्षा निदेशक के साथ ही समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में परिपत्र भेजा गया है। कहा कि इस संबंध में 14 नवंबर 2016 का शासनादेश संशोधन किया गया है। इस शासनादेश को निरस्त करते हुए उच्च प्राथमिक से लेकर माध्यमिक कक्षाओं का संचालन एक प्रधानाचार्य के अधीन करने का निर्णय लिया गया है। उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक संवर्ग के शिक्षकों से संचालित करने की प्रभावी व्यवस्था करने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें : किसी के पिता लगाते हैं ठेला, तो कोई करता है मजदूरी, पढ़ें बोर्ड के टॉपरों की कहानी
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल में अनंता टॉपर, इंटर में शताक्षी ने मारी बाजीलोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।