अब अगले सत्र से इग्नू से कर सकेंगे एमए जर्नलिज्म और पीजीडीसीए nainital news
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त वविश्वविद्यालय (इग्नू) के जनवरी 2020 सत्र में छात्र-छात्राओं को स्नातकोत्तर (पीजी) में कुछ नए पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने का मौका मिलेगा।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 14 Dec 2019 07:51 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त वविश्वविद्यालय (इग्नू) के जनवरी 2020 सत्र में छात्र-छात्राओं को स्नातकोत्तर (पीजी) में कुछ नए पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने का मौका मिलेगा, जिसमें दो साल का एमएजेएमसी (एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) व एक साल का डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन प्रोग्राम शामिल है। दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है। इग्नू की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून के सहायक निदेशक डॉ. जगदंबा प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है।
अधिकतम पांच साल में पूरा करना होगा एम जर्नलिज्म इग्नू के द स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड न्यू मीडिया स्टडीज द्वारा शुरू किया गया एमए इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन दो साल का कोर्स होगा। इसे अधिकतम पांच साल में पूरा किया जा सकता है। अभी यह पाठ्यक्रम केवल अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध रहेगा। इसकी फीस 25000 रुपये होगी जिसे 12,500 रुपये की सालाना किस्त में भी जमा किया जा सकेगा।
डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कंप्यूटर और इंफोर्मेशन साइंस में एक नया पीजी (पोस्ट ग्रेजुएट) प्रोग्राम डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन भी शुरू किया है। कोर्स की न्यूनतम अवधि एक वर्ष व अधिकतम अवधि चार वर्ष है। इच्छुक उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट डिग्री (न्यूनतम तीन साल की अवधि) व 12वीं (गणित विषय) पास होना जरूरी है। पाठ्यक्रम के लिए 10,800 रुपये प्रति सेमेस्टर शुल्क देना होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।