गला रेतने से घर में लहूलुहान हुई मां ने उपचार के दौरान दम तोड़ा, बेटे की हालत गम्भीर nainital news
मानसिक तनाव के चलते बेटे द्वारा बीमार मां और खुद की गर्दन काटने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग मां ने बुधवार की तड़के उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 30 Jan 2020 09:59 AM (IST)
काशीपुर, जेएनएन : मानसिक तनाव के चलते बेटे द्वारा बीमार मां और खुद की गर्दन काटने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग मां ने बुधवार की तड़के उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि उसके बेटे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। 22 जनवरी को दिनदहाड़े सैनिक कॉलोनी में धारदार हथियार से गला कटने से एक घर में बुजुर्ग मां और उसके बेटे के खून में लथपथ हालत में मिलने से सनसनी फैल गई थी। घटना का पता तब चला जब बुजुर्ग मां-बेटे के परिजन घर में पहुंचे।
सैनिक कॉलोनी में रहता पूरा परिवार घायल खीम सिंह चौहान पुत्र मान सिंह चौहान अल्मोड़ा जिला के लमगढा ब्लाॅक के ग्राम गौना के निवासी हैं। वह पीडब्ल्यूडी रुद्रपुर से सात साल पहले हेड क्लर्क के पद से रिटायर हुए थे और काशीपुर के सैनिक कॉलोनी में 88 वर्षीय अपनी मां बिशनि देवी, बेटी रेनू तथा नातिन पूजा और बेटे रविंद्र के साथ रहते थे । 88 वर्षीय विशनी देवी आंख के कैंसर से पीड़ित हैं। खीम सिंह चौहान की बेटी रेनू देवी का चामुंडा बिहार कॉलोनी में मकान का निर्माण चल रहा है।
वारदात के वक्त सिर्फ मां-बेटे थे घर में जिस वक्त घटना हुई उनकी बेटी रेनू और उसका भाई रविंद्र सिंह मकान पर गए हुए थे। रेनू की बेटी पूजा स्कूल में पढ़ने गई हुई थी। दोपहर में जब पूजा स्कूल से वापस आई तो उसकी मां ने उसे प्लॉट पर ही रुकवा लिया जिसके बाद रेनू रविंद्र सिंह रेनू की बेटी पूजा सैनिक कॉलोनी स्थित मकान पर पहुंचे। मकान अंदर से बंद था काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो रेनू ने अपनी बेटी पूजा को दीवार के सहारे मकान के अंदर कुदवाया जिसके बाद पूजा ने घर के मेन गेट का अंदर से ताला खोला उसके बाद सभी जब अंदर पहुंचे तो अंदर का नजारा देख सब हतप्रभ रह गए।
पूरे घर के अंदर बिखरा हुआ था खून अंदर आंगन, रसोई और बेडरूम में खून फैला हुआ था तथा बेडरूम में खीम सिंह चौहान और उनकी 88 वर्षीय मां विशनी देवी खून से लथपथ पड़ी थीं। परिजनों ने दोनों को गिरीताल स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया था। विशन देवी ने बुधवार की तड़के उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : सितारगंज के युवक की हत्या के मामले में दोस्तों से पुलिस ने की पूछताछ यह भी पढ़ें : बेटी का यौन शोषण करने वाला पिता दोषी करार, कल सुनाई जाएगी सजा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।