New Year पर नैनीताल और कैंची धाम जाने का है प्लान तो पढ़ लें ये खबर,आधार कार्ड दिखाकर मिलेगी एंट्री; रास्ते भी बदले
Nainital क्रिसमस और नया साल अगर आप पहाड़ों पर मनाने जा रहे हैं तो आप इस खबर को जरुर पढ़ें। नैनीताल में अब नए साल के सेलिब्रेशन और पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नया ट्रैफिक प्लान बना लिया है। कई नियम बदल गए हैं। अगर आप अपनी गाड़ी से यहां जाने का प्लान बना रहे हैं तब तो आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
By kishore joshiEdited By: Swati SinghUpdated: Thu, 21 Dec 2023 02:02 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नैनीताल। क्रिसमस और नववर्ष को लेकर बीते एक सप्ताह से जिला प्रशासन और पुलिस विभाग तैयारी में जुड़ा हुआ है। पुलिस विभाग ने क्रिसमस और नववर्ष को लेकर विशेष यातायात प्लान जारी किया है। जिसमें शहर के भीतरी पार्किंग स्थल 70 प्रतिशत फुल होने के बाद पर्यटक वाहनों को एंट्री प्वाइंट रूसी और नारायण नगर क्षेत्र में ही रोक दिया जाएगा।
यहां से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटक नैनीताल पहुंचेंगे। हालांकि पार्किंग वाले होटलों में एडवांस बुकिंग कराकर आ रहे पर्यटक वाहनों को प्रवेश मिलेगा। कैंची धाम जाने वाले पर्यटकों के लिए भी भवाली से शटल सेवा की सुविधा रहेगी। स्थानीय लोगों को भी नैनीताल जाने के लिए आधार कार्ड दिखाना होगा। इसके बाद ही उन्हें शहर में प्रवेश मिल पाएगा।
पर्यटकों की उमड़ेगी भीड़
बता दें कि क्रिसमस और नववर्ष पर शहर में पर्यटकों की भारी आमद होने की उम्मीद जताई जा रही है। पर्यटन कारोबारियों के साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस विभाग तैयारी में जुटा हुआ है। गुरुवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की ओर से क्रिसमस और नववर्ष को लेकर विशेष यातायात प्लान जारी किया गया है।पांच चरणों में लागू होगा प्लान
नैनीताल के लिए पांच अलग-अलग चरणों में प्लान लागू किया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि पहले चरण में बिना रोक-टोक पर्यटक वहां नैनीताल आ सकेंगे। शहर के भीतर मेट्रोपोल और डीएसए पार्किंग फुल हो जाने के बाद दूसरे चरण में पर्यटक वाहनों को सूखाताल और केएमवीएन पार्किंग में पार्क किया जाएगा।
तीसरे चरण में जब अन्य पार्किंग के साथ केएमवीएन और सूखाताल पार्किंग भी 70 प्रतिशत भर जाएगी तो भवाली की ओर से आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहे से ज्योलीकोट की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। वहीं हल्द्वानी मार्ग से आने वाले वाहनों को रूसी और कालाढूंगी मार्ग से आने वाले वाहनों को नारायण नगर क्षेत्र में पार्क करवाया जाएगा। जहां से शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को नैनीताल भेजा जाएगा।
फिर भी वाहनों का दबाव बढ़ा तो चौथा चरण लागू करते हुए काठगोदाम और कालाढूंगी तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर भीमताल, भवाली और अल्मोड़ा जाने वाले वाहनों को कालाढूंगी मार्ग से मंगोली रूसी बाईपास होते हुए अल्मोड़ा की ओर भेजा जाएगा।पांचवे चरण में गैर जनपद से आ रहे दो पहिया वाहनों को भी कालाढूंगी वह रानीबाग में पार्क कर शटल सेवा से नैनीताल प्रवेश दिया जाएगा। बताया कि कालाढूंगी मार्ग से केवल केमू और टेंपो ट्रैवलर ही नैनीताल की ओर आ सकेंगे। शेष बड़ी बसे हल्द्वानी मार्ग से रूसी तक भेजी जाएगी। बताया कि बारापत्थर और पंगोट मार्ग में टेंपो ट्रैवलर और हल्के वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।