Move to Jagran APP

Navratri 2022: पहले दिन 40 हजार श्रद्धालुओं ने किए मां पूर्णागिरि के दर्शन, यूपी से भी पहुंचे हजारों भक्त

Poornagiri temple श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला रविवार की शाम से ही शुरू हो गया था। सोमवार की सुबह भी दर्शनों के लिए मुख्य मंदिर में लंबी कतार लगी रही। पूर्णागिरि के दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने शारदा घाट में स्नान किया और नेपाल स्थित सिद्धबाबा मंदिर पहुंचे।

By JagranEdited By: Rajesh VermaUpdated: Mon, 26 Sep 2022 05:18 PM (IST)
Hero Image
Poornagiri temple : मां के जयकारे से पूर्णागिरि मार्ग भी गुंजायमान रहा।
जागरण संवाददाता, टनकपुर : Poornagiri temple : नवरात्रि (Navratri 2022) शुरू होेते ही मां के भक्ताें का उत्साह बढ़ गया है। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन से ही मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩी शुरू हो गई है। सोमवार को लगभग 40 हजार श्रद्धालुओं ने मां के धाम पहुंचकर दर्शन किए और उनकी पूजा- अर्चना की।

रविवार शाम से ही पहुंचने लगे थे श्रद्धालु

श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला रविवार की शाम से ही शुरू हो गया था। बाटना गाड़ में मार्ग ठीक न होने के कारण शाम को उन्हें टनकपुर में ही रोक दिया गया था, जिससे शहर में जाम की स्थिति पैदा हो गई। रात नौ बजे बाद बाटनगाड़ में रास्ता साफ होने के बाद एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने केवल टैक्सी वाहनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भैरव मंदिर तक भेजा।

ये भी पढ़ें : Navratri 2022: पूर्णागिरी धाम में पूरी होती है हर मनोकामना, सौंदर्य व अध्यात्म के मिलन के साथ ऐसे बना यह मंदिर 

यूपी से भी पहुंचे मां के भक्त

श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला रात भर जारी रहा। अधिकांश श्रद्धालु अपने निजी वाहनों के अलावा रोडवेज बसों से भी पहुंचे। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया व कोतवाल चंद्र मोहन रात भर व्यवस्थाओं को ठीक करने में लगे रहे। यूपी से कुछ श्रद्धालु मां के डोले लेकर दोपहिया तो कुछ चौपहिया वाहन व ट्रेन से भी पहुंचे। इससे मां के जयकारे से पूर्णागिरि मार्ग भी गुंजायमान रहा।

पूर्णागिरी के बाद सिद्धधाम भी पहुंचे

सोमवार की सुबह भी दर्शनों के लिए मुख्य मंदिर में लंबी कतार लगी रही। पूर्णागिरि के दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने शारदा घाट में स्नान किया और नेपाल के ब्रह्मदेव स्थित सिद्धबाबा मंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण टनकपुर बाजार और नेपाल के ब्रह्मदेव में काफी चहल पहल रही। मंदिर समिति के अध्यक्ष कृष्णानंद तिवारी ने बताया कि पहली नवरात्रि की शाम तक लगभग 40 हजार श्रद्धालु मां के दर्शनों कर चुके थे।

ये भी पढ़ें :

Navratri 2022: 24 घंटे खुला रहेगा मां का पूर्णागिरि धाम, श्रद्धालुओं को टैक्सी समेत मिलेंगी ये सुविधाएं 

भारत-नेपाल सीमा पर विवाद, नो मेंस लैंड से फड़ हटाने पर भड़के नेपाली, पूर्णागिरी के श्रद्धालुओं का रोका रास्ता 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।