भिड़ंत के बाद खाई में गिरे ट्रक और सूमो वाहन, एक की मौत; आठ घायल
हल्द्वानी मार्ग पर आमपड़ाव के पास ट्रक व सूमो की जबरदस्त भिड़ंत में ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि सूमो सवार आठ यात्री घायल हो गए।
नैनीताल, [जेएनएन]: जिला मुख्यालय से 24 किमी दूर हल्द्वानी मार्ग पर आमपड़ाव के पास ट्रक व सूमो की जबरदस्त भिड़ंत में ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि सूमो सवार आठ यात्री घायल हो गए। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया है।
हादसा सुबह पौने आठ बजे हुआ। ज्योलिकोट से तीन किमी दूर मोड़ हल्द्वानी से बेरीनाग जा रही सूमो यूके-02 टीए 0978 की बागेश्वर से खड़िया ले जा रहे ट्रक यूके 04 सीए 5475 की भिड़ंत हो गई। \
हादसा इतना भीषण था सड़क किनारे का पैराफिट ध्वस्त होकर दोनों वाहन खाई में जा गिरे। इससे सूमों में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए और पुलिस को सूचना दी।
हादसे में ट्रक चालक 46 वर्षीय बिशन सिंह पुत्र हयात सिंह निवासी पोथिंग, कपकोट बागेश्वर की मौत हो गई। सूमो चालक मोहन जोशी पुत्र बचीराम जोशी निवासी म्हरोड़ी बागेश्वर बाल-बाल बच गए। जबकी, भाई-बहिन पवन सिंह व गीता निवासी बंटोला, बलवंत सिंह कार्की पुत्र प्रकाश निवासी लोहाथल, जितेंद्र पुत्र दिवान रावत निवाड़ी मझगांव, उमेश रावत पुत्र खुशाल रावत निवासी मझगांव, हुकुम सिंह पुत्र पान सिंह मेहता निवासी मझगांव कमेडिदेवी, चंचल सिंह पुत्र खुशाल सिंह निवासी मझगांव, हेमंत सिंह पुत्र आन सिंह निवासी म्हरोड़ी, गीता कठैत पत्नी मीम सिंह घायल हो गए।
करीब डेढ़ घंटे के बाद चालक का ट्रक के भीतर फंसा शव बमुश्किल निकाला जा सका। मौके पर सीओ सिटी विजय थापा, एसओ प्रमोद पाठक, ज्योलीकोट चौकी प्रभारी मनुवर सिंह, एस आई दलीप सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी राहत बचाव कार्य जुटे रहे।
यह भी पढ़ें: कार हादसे में सहायक बैंक प्रबंधक की मौत, दूसरा घायल
यह भी पढ़ें: मिट्टी से लदा डंपर खाई में गिरा, चालक घायल
यह भी पढ़ें: खार्इ के ऊपर कुछ इस तरह से हवा में लटका वाहन, बाल-बाल बचे यात्री