Move to Jagran APP

Covid-19 : नैनीताल जिले में एक और जमाती मिला पॉजीटिव, प्रदेश में कोरोना संक्रिमतों की संख्या 40 हुई

रामनगर बड़ी मस्जिद में क्वारन्टीन किए गए 14 लोगों में से एक रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति में कोरोना पाॅजीटिव मिलने से हड़कंप मच गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 17 Apr 2020 07:30 PM (IST)
Hero Image
Covid-19 : नैनीताल जिले में एक और जमाती मिला पॉजीटिव, प्रदेश में कोरोना संक्रिमतों की संख्या 40 हुई
नैनीताल, जेएनएन : नैनीताल जिले में कोरोना वायरस एक नया मामले सामने आया है। रामनगर बड़ी मस्जिद में क्वारन्टीन किए गए 14 लोगों में से एक रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी व्यक्ति में कोरोना पाॅजीटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। पॉजीटिव मिला व्यक्ति रामनगर जमात में आया था। उसे सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गयाहै। जिसके बाद सुशीला तिवारी में कुल संक्रमितों की संख्या 13 हो गई है। जबकि कुमाऊं में कुल संक्रमितों की संख्या 14 है।

बता दें कि 20 मार्च को रामनगर में जमातियों का जत्था आया था। प्रशासन ने इन सभी को खताड़ी बड़ी मस्जिद में क्वारंटीन कर दिया था। बुधवार को इनकी जांच के सैम्पल भेजे गए थे। जिसमें से एक मे कोरोना पाजीटिव के लक्षण पाए जाने की पुष्टि हुई है। इसे सशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है जबकि स्वास्थ्य महकमे ने अब इन सभी 13 लोगों को छोई स्थित रिसोर्ट में क़्वारंटीन किया है। पुलिस क्षेत्रधिकारी पंकज गैरोला ने बताया कि मस्जिद के बाहर सुरक्षा में लगे चार पुलिसकर्मियों को भी क्वारन्टीन किया जाएगा।

शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए। जिसमें दो देहरादून और एक नैनीताल जिले का है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हो चुकी हैं। हालांकि, दो जमातियों समेत नौ लोग अबतक स्वस्थ हो चुके हैं। शुक्रवार को कुल 199 लोगों सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक प्रदेश से 2831 सैंपल COVID-19 जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। जिसमें 2420 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिलहाल 371 जांच रिपोर्ट का इंतजार है। प्रदेश भर के अस्पतालों में कुल 541लोगों को आइसोलेट किया गया है। जबकि 63313 लोग होम क्वारंटाइन किए गए हैं। 1848 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।

यह भी पढें 

अमानवीय : राशन देने के बाद पहचान के लिए तख्ती देकर खींची जा रही है गरीबों की फोटो 

शिक्षामंत्री ने निजी सुरक्षा कर्मियों को लेने के लिए डीजीपी से की बात, जानिए क्या है मामला

तीन बच्चों के पिता ने गोली मारकर आत्महत्या की, पत्नी गई थी गेहूं काटने

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, कर्फ्यू ग्रस्त इलाके बनभूलपुरा में जरूरी सामानों की आपूर्ति न हो प्रभावित


आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।