बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर, भरे जाएंगे एक हजार पद
प्रदेश के बेरोजगार युवक और युवतियों के लिए एक अच्छी खबर है। होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग जल्द की प्रदेश में होमगार्ड के करीब 1068 रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रहा है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 18 Feb 2019 07:57 PM (IST)
अल्मोड़ा, बृजेश तिवारी : प्रदेश के बेरोजगार युवक और युवतियों के लिए एक अच्छी खबर है। होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग जल्द की प्रदेश में होमगार्ड के करीब 1068 रिक्त पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इन नियुक्तियों के लिए जल्द ही जिलों में नियुक्ति समितियां भी गठित कर ली जाएंगी।
प्रदेश में अलग अलग विभागों में सुरक्षा व्यवस्था और अन्य कार्यों के लिए होमगार्डों की तैनाती की जाती है, लेकिन प्रदेश में अब भी होमगार्डों के तमाम पद रिक्त है। जिसे देखते हुए अब विभाग ने प्रदेश के तेरह जिलों में इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। विभाग ने इसके लिए सभी जिलों के कमांडेंटों को जिलावार रिक्तियों की संख्या भी उपलब्ध करा दी है। जिसके अनुसार भर्ती की तैयारी के निर्देश भी दे दिए गए हैं। भर्ती के लिए विभाग जल्द ही मुख्यालय स्तर पर भर्ती समिति की गोष्ठी का आयोजन भी करेगा। जिसमें चयन समिति के अध्यक्ष, सदस्य, नामित निरीक्षक, प्लाटून कमांडर व प्रशासनिक अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।तीन चरणों में होगी भर्ती प्रक्रिया
प्रदेश में होमगार्डों की भर्ती तीन चरणों में होगी। पहले चरण में पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, नैनीताल, दूसरे चरण में हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ तथा तीसरे चरण में उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर में भर्ती की जाएगीदस प्रतिशत आरक्षण का भी मिलेगा लाभ
होमगार्ड भर्ती में प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर व पिछड़े वर्ग के युवाओं को सरकार द्वारा घोषित दस प्रतिशत आरक्षण का भी लाभ मिलेगा। शासन द्वारा आरक्षण के पात्रों के चयन की प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है। इस प्रक्रिया के पूरे होने पर चयनित युवा इसका भी लाभ ले सकेंगे।पर्यवेक्षण अधिकारी भी किए गए नामित
होमगार्ड भर्ती के लिए विभाग ने कुमाऊं मंडल में वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी अमिताभ श्रीवास्तव, गढ़वाल मंडल के लिए वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी राजीव बलौनी व मुख्यालय स्तर पर समन्वय के लिए एकता उनियाल को नामित किया है।पुष्पक ज्योति, कमांडेंट जनरल होमगार्ड, देहरादून ने बताया कि होमगार्डों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए शासन से 29 जनवरी को स्वीकृति मिल गई थी। शासन के निर्देशों के अनुसार भर्ती प्रक्रिया की तैयारी के निर्देश सभी जिलों के अधिकारियों को दे दिए गए हैं। आर्थिक और पिछड़े वर्ग के आरक्षण को ध्यान में रखते हुए भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न कराने के पूरे पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
कहां कितनी होगी भर्ती जिला ग्रामीण शहरी महिला
उत्तरकाशी 21 10 00हरिद्वार 43 45 18
टिहरी 62 03 00देहरादून 10 29 07
चमोली 12 08 00पौड़ी 162 37 00
रूद्रप्रयाग 18 04 00अल्मोड़ा 168 35 00नैनीताल 94 87 07बागेश्वर 09 00 00ऊधमसिंह नगर 36 14 00चंपावत 79 00 00पिथौरागढ़ 43 07 00यह भी पढ़ें : तेजी से बढ़ता ब्लड प्रेशर और शुगर डैमेज कर रहा है किडनी, इन बातों का रखें ध्यानयह भी पढ़ें : महिलाओं ने मारा छापा, पूर्व महिला कांग्रेस नेत्री शराब बेचतीं पकड़ी गईं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।