डेढ़ महीने से नहीं कम हो रहा प्याज का दाम, 110 से 120 रुपए किलो फुटकर में बिक रहा nainital news
तकरीबन पिछले डेढ़ महीने से प्याज के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। मंडी के बाहर 110-120 रुपये किलो से दाम कम ही नहीं हो रहे हैं।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 20 Dec 2019 11:23 AM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : तकरीबन पिछले डेढ़ महीने से प्याज के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। मंडी के बाहर 110-120 रुपये किलो से दाम कम ही नहीं हो रहे हैं। आलम यह है कि जहां सेब पिछले कई महीने से 100 रुपये में दो किलो मिल रहा है, वहीं प्याज ने किचन का बजट बिगाड़ रखा है। बुधवार को मंडी से ही थोक भाव में प्याज 100 किलो बिका। ऐसे में फुटकर कारोबारियों के सामने भी महंगा प्याज बेचने की मजबूरी रही। उनका कहना है कि दिनभर घूमने पर 20-30 रुपये भी नहीं कमाएंगे तो हमें ही क्या मिलेगा। इसके अलावा मंडी से पहाड़ को जाने वाले प्याज के दाम भी बराबर हैं।
पिथौरागढ़ व हल्द्वानी में प्याज के दाम समान हल्द्वानी मंडी में इन दिनों फुटकर दाम में 20 रुपये का उछाल आने से 120 रुपये किलो बाजार में बिक रहा है। वहीं, पिथौरागढ़ में भी प्याज के दाम हल्द्वानी के समान ही बेचा जा रहा है। मंडी समिति के सचिव वीवीएस देव ने बताया कि हल्द्वानी मंडी के अलावा पहाड़ में प्याज पीलीभीत व खटीमा से भी जाता है। इससे प्याज के क्वालिटी में भी काफी अंतर होता है। ऐसे में सब्जी विक्रेता महंगा प्याज बेचकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
क्यों नहीं कम हो रहे दाम मंडी समिति इंस्पेक्टर सौरभ डंगवाल ने बताया कि नासिक में प्याज के प्रभावित होने से पिछले डेढ़ माह से प्याज राजस्थान के अलवर से मंगाया जा रहा है। उत्पादन कम होने से प्याज के दामों में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। प्याज के दाम बढऩे के साथ ही आए दिन आवक में भी गिरावट हो रही है। जहां थोक व्यापारी सामान्य दिनों में रोजाना मंडी में पांच क्विंटल प्याज मंगाते थे, अब केवल 150 किलो ही मंगा रहे हैं।
स्टाल में 214 किलो बिका प्याज मंडी सचिव वीवीएस देव ने बताया कि प्याज के बढ़ते दाम को देखते हुए मंडी में 10 दिसंबर से स्टाल लगाकर 70 रुपये किलो प्याज बेचा जा रहा है। ऐसे में बुधवार को लोगों की भीड़ पूरे दिन रही। जिसमें मंडी ने अभी तक सबसे अधिक 214 किलो प्याज बेचा है।कुमाऊं में प्याज के दाम पिछले सप्ताह अब
हल्द्वानी- 100 120बागेश्वर- 100 100पिथौरागढ़- 100 120चम्पावत- 90 120ऊधमसिंह नगर- 90 110
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।