Move to Jagran APP

रूट स्पेस नेवीगेशन चार्ज के तौर पर पंतनगर एयरपोर्ट को हर साल होती है करोड़ों की कमाई nainital news

पंतनगर एयरपोर्ट से सभी महाद्वीपों की फ्लाइटें काठमांडू के लिए गुजरती हैं। ऐसे में आसमान से गुजरने पर फ्लाइटों से रूट स्पेस नेवीगेशन चार्ज के तौर पर हर साल करोड़ों की कमाई है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 22 Jan 2020 06:22 PM (IST)
Hero Image
रूट स्पेस नेवीगेशन चार्ज के तौर पर पंतनगर एयरपोर्ट को हर साल होती है करोड़ों की कमाई nainital news
रूद्रपुर, जेएनएन : पंतनगर एयरपोर्ट क्षेत्र से सभी महाद्वीपों की फ्लाइटें काठमांडू के लिए गुजरती हैं। ऐसे में आसमान से गुजरने पर फ्लाइटों से रूट स्पेस नेवीगेशन चार्ज के तौर पर हर साल करोड़ों की कमाई होती है। इंटरनेशनल ट्रीटी के तहत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण चार्ज लेता है।

यहां की फ्लाइटें गुजरती है पंतनगर एयरपोर्ट स्पेस क्षेत्र से

पंतनगर एयरपोर्ट का स्पेस क्षेत्र यूएस नगर सीमा से लगे नेपाल के धनगढ़ी से जिला मुरादाबाद के चंदौसी तक 210 किलोमीटर तक फैला है। इस स्पेस से अमेरिका, यूरोप, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बैंकाक, कतर, दोहा, दुबई आदि की फ्लाइटें गुजरती हुई काठमांडू जाती हैं। बैंकाक से मास्को जाते समय फ्लाइटें काठमांडू से ही गुजरती हैं।  काठमांडू को जाने वाली फ्लाइटें पंतनगर एयरपोर्ट स्पेस से ही जाती हैं।

मिनट के हिसाब से संबंधित देश से लिया जाता है चार्ज

मिनट के हिसाब से फ्लाइटों से रूट नेवीगेशन चार्ज लिया जाता है। पंतनगर एयरपोर्ट क्षेत्र से फ्लाइटों के गुजरने में 40 से 45 मिनट का समय लगता है। फ्लाइटों की चार्ज अलग-अलग होती है। रोजाना 40 से 45 फ्लाइटें गुजरती हैं और प्रत्येक फ्लाइट से 90 हजार से एक लाख रुपये तक का चार्ज बनता है। तीन स्पेस रुट हैं, जिन पर फ्लाइटें गुजरती हैं।

पंतनगर एयरपोर्ट पर कम उड़ान से ट्रैफिक की समस्‍या नहीं

हालांकि पंतनगर एयरपोर्ट पर कम उड़ान होने से स्पेस रूट पर ट्रैफिक जाम नहीं लगता है, मगर दिल्ली जैसे बड़े एयरपोर्ट पर जाम लग जाता है। 20 से 30 मिनट तक फ्लाइटों को आसमान में ही होल्ड करना पड़ता है। जिस देश में जो करंसी चलती है, उसी हिसाब से भारतीय विमानपतनम प्राधिकरण दिल्ली में नेवीगेशन चार्ज जमा किया जाता है। पंतनगर एयरपोर्ट स्पेस से प्राधिकरण को हर माह करोड़ों रुपये चार्ज के तौर पर कमाई होती है। हालांकि सुरक्षा के भी इंतजाम होते हैं।

पंतनगर एयरपोर्ट से रोजाना गुजरती हैं 40 से 45 फ्लाइटें

एसके सिंह, निदेशक, पंतनगर एयरपोर्ट ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय समझौता के तहत स्पेस से गुजरने वाली फ्लाइटों से रूट नेवीगेशन चार्ज लिया जाता है। दूसरे देशों में भी यहां की फ्लाइटें जाती हैं तो संबंधित देश के एयरपोर्ट अथाॅरिटी को चार्ज दिया जाता है। रोजाना पंतनगर एयरपोर्ट से 40 से 45 फ्लाइटें गुजरती हैं और हर मिनट के हिसाब से चार्ज बनता है।

यह भी पढ़ें : चर्चित आइएफएस संजीव चतुर्वेदी ने चुनाव आयुक्त अशोक लवासा की ईमानदारी खड़े किए सवाल

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट के फैसले से टूटी अतिथि शिक्षकों की उम्मीद, कहा नियमित नियुक्ति का अधिकार नही

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।