रजिस्ट्रेशन का रिन्यूवल न कराने पर कुमाऊं के 48 होटल व इंडस्ट्री को पीसीबी का नोटिस
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में रजिस्ट्रेशन का रिन्यूवल न कराने पर बोर्ड ने कुमाऊं के 25 होटल और 23 छोटी-बड़ी इंडस्ट्री को नोटिस भेजा है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 13 Nov 2019 12:52 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में रजिस्ट्रेशन का रिन्यूवल न कराने पर बोर्ड ने कुमाऊं के 25 होटल और 23 छोटी-बड़ी इंडस्ट्री को नोटिस भेजा है। अब इन्हें 15 दिन के भीतर नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू करनी होगी। आवेदन न करने पर रिपोर्ट बोर्ड मुख्यालय भेज दी जाएगी। इसमें पाल मिनरल्स व पेयजल निर्माण निगम की डिवीजन भी शामिल है।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में होटल व इंडस्ट्री का पंजीकरण जरूरी है। पीसीबी मौके पर जाकर इस बात की तस्दीक करता है कि पर्यावरण से जुड़े मानकों का पालन किया जा रहा है या नहीं। होटल और इंडस्ट्री से छोड़े जाने वाली पानी का निस्तारण व चिमनियों से निकलने वाले धुएं की क्या स्थिति है, निरीक्षण में इन बिंदुओं पर फोकस किया जाता है। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके चतुर्वेदी ने बताया कि पेयजल संस्थान एवं निर्माण निगम की भीमताल व तल्लीताल डिवीजन को भी नोटिस भेजा गया है। वजह इनके द्वारा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का रिन्यूवल न कराना है। वहीं आरके चतुर्वेदी, क्षेत्रीय प्रबंधक, पीसीबी ने बताया कि सर्वे कर यह जानकारी जुटाई गई है। जिन्होंने कभी रजिस्ट्रेशन नहीं किया और जिनका रिन्यूवल नहीं है। सभी को कार्रवाई से बचने के लिए तय समय में आवेदन करना जरूरी है।
इन होटलों को नोटिस
- रोडो वैनचर्स-मजखाली
- होटल रॉकलिंक इंटरनेशनल-खुर्पाताल
- बोरा होटल-धारानौला, अल्मोड़ा
- एमएस सौरभ रिसॉर्ट-ढिकुली
- जय अंबे होटल-पिथौरागढ़
- देवभूमि होटल एंड रिसॉर्ट-गंगापुर पहाड़ी रामनगर
- होटल शिवालिक-अल्मोड़ा
- स्नेेह होटल एंड इको टूरिज्म-बग्वालीपोखर, रानीखेत
- एमएस मानिला रिसॉर्ट-कंचनपुर छोई, रामनगर
- मयंक रिसॉर्ट-द्वाराहाट
- द डेरियन रिसॉर्ट-पवलगढ़
- ग्रीन फील्ड रिसॉर्ट-भवाली
- मोहानस बिनसर रिट्रीट-कसार देवी अल्मोड़ा
- फ्यूजन रिसॉर्ट-भवाली
- होटल रितुराज-पिथौरागढ़
- विशाखा पैलेस-कौसानी
- वरदान होलीडे-रामनगर
- कौसानी बेस्ट इन-कौसानी इस्टेट
- होटल पुष्पांजलि-पिथौरागढ़
- कुनखेत वैली रिसॉर्ट-आमगढ़ी, नैनीताल
- द कुनखेत रिसॉर्ट-ग्राम कुनखेत नैनीताल
- युवराज इको टूरिज्म प्रा. लि-हल्द्वानी
- ग्रीन रूफ होटल एंड रिसॉर्ट-ज्योलीकोट
- जगाती होटल-तल्लीताल
- ओक क्लिबिंग रिसॉर्ट-गुनियालेख, धारी
- अवनी बायो एनर्जी-बेरीनाग
- कुमाऊं एग्रो फूड प्रोडेक्टस-धमोला
- हेमा पैकिंग-हल्द्वानी
- अभिलेख मेटल इंडस्ट्री-बागेश्वर
- ईई निर्माण शाखा-पेयजल निगम, भीमताल
- एसके राइस-लालकुआं
- ईई निर्माण शाखा-पेयजल निगम, तल्लीताल
- बायोटेक एंड फूड सिस्टम-गौलापार
- एमएस ठाकुर सिंह डसीला-गंगोलीहाट
- एमएस पाल मिनरल्स-हल्दूचौड़
- टीआर फूड प्रोडेक्टस-चिल्किया रामनगर
- कृपा फार्मा-मोटाहल्दू
- ए टू जेड प्रिंट पैक सोल्यूश्न-कमलुवागांजा
- तयाल पैडी प्रोडेक्ट-नया गांव कालाढूंगी
- विश्वनाथ इंडस्ट्री-कालाढूंगी
- एमएस अकोम इंटरप्राइजिज-पीरूमदारा
- हिमानी इंडस्ट्री-रतनुपर कालाढूंगी
- नगरकोटी टीन उद्योग-पिथौरागढ़
- अनुपम कंस्ट्रक्शन कंपनी-धारचूला
- हरबोचेम एक्सट्रेक्श्नस-रामनगर
- डोवीटेलवुड क्रॉफ्टर्स-हरिपुर मोतिया, देवलचौड़
- प्रताप सिंह गढिय़ा सोहायत सिंह गढिय़ा-कपकोट
- रंगोली स्वीट्स एंड बैकर्स-पिथौरागढ़