Uttarakhand Lockdown : लॉकडाउन में एक व्यक्ति के वाहन को मिली अनुमति, पहुंच गए पांच लोग, मुकदमा दर्ज
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन के दौरान आवश्यक आवाजाही करने के लिए जारी अनुमति का कुछ लोग उसका उल्लघंन कर रहे हैं।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 15 Apr 2020 02:25 PM (IST)
चम्पावत, जेएनएन : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देश में लागू लॉकडाउन के दौरान आवश्यक आवाजाही करने के लिए जारी अनुमति का कुछ लोग उसका उल्लघंन कर रहे हैं। बुधवार को चम्पावत में भी एक ऐसा मामला आने पर चम्पावत पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सेवाओं तथा किसी भी प्रकार की आवाजाही को बंद किया गया है। बावजूद इसके कुछ लोग हैं कि मान नहीं रहे। ऐसे लोगों से पुलिस सख्ती से निपट रही है। 13 अप्रैल को सिर्फ एक व्यक्ति को हल्द्वानी से चम्पावत आने की अनुमित दी गई थी। पुलिस जांच में पाया गया कि वाहन में ड्रावर नीरज उपाध्याय के अतिरिक्त अन्य चार व्यक्ति भी सवार थे। जिसमें एक 85 वर्ष की वृद्ध महिला भी मौजूद थीं। वाहन में सवार लोगों को जिला चिकित्सालय में क्वारंटाइन करने तथा वाहन को नैनीताल तत्काल को भेजने के लिए निर्देश दिए गए।
आरोप है कि वाहन चालक व एक अन्य व्यक्ति को वापस नहीं भेजा गया और ना ही इस संबंध में प्रशासन को सूचित किया गया। पुलिस ने कोरोना वायरस महामारी में नियमों का उल्लंघन करने पर 14 अप्रैल को कोतवाली चम्पावत में विनोद वर्मा व कन्हैया वर्मा पुत्र इन्द्र लाल वर्मा निवासी निकट पोस्ट आफिस चम्पावत एवं चालक नीरज उपाध्याय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढें
फ़ोर्स लेकर बनभूलपुरा की गलियों में घूमे एसएसपी, कोरोना वॉरियर्स का फिर फूलों से स्वागत
Ozone Layer में बना 10 लाख किमी का होल, यूरोप के उत्तरी क्षेत्र में आने वाले देशों को खतरा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।