बम के लिए पेट्रोल मुहैया कराने वाला बेनकाब, हल्द्वानी बवाल के 10 और उपद्रवी गिरफ्तार; Abdul Malik अभी भी फरार
Haldwani Riots आरोपितों में तस्लीम व वसीम नामजद वांटेड थे। जिनके घरों की कुर्की हो चुकी है। अरबाज ने शहजाद व फैजान को पेट्रोल बम बनाने के लिए पेट्रोल उपलब्ध कराया था। अरबाज के घर से दो जरकीनों से नौ लीटर पेट्रोल बरामद हुआ है। मो. शुऐब के कब्जे से पीएसी जवान से लूटे गए दो कारतूस बरामद हुए।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। बनभूलपुरा में अतिक्रमण मुक्त स्थल की 100 मीटर परिधि में लगा कर्फ्यू हटा लिया गया है। अब केवल रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक क्षेत्र में कर्फ्यू रहेगा। मामले में पुलिस ने दो नामजद समेत 10 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही गिरफ्तार किए गए उपद्रवियों की संख्या 68 हो गई है।
इधर, उपद्रव के मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक समेत चार वांटेड पर पुलिस ने ईनाम घोषित करने की तैयारी में है। पुलिस वांटेड की संपत्ति कुर्क कर चुकी है। अब चार नामजद फरार हैं। सोमवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में प्रेसवार्ता करते हुए एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि आठ फरवरी को बनभूलपुरा उपद्रव हुआ था।इस मामले में बनभूलपुरा थाना, मुखानी थाना और नगर निगम की ओर से तीन अलग-अलग प्राथमिकी की हैं।
सोमवार को मलिक का बगीचा वार्ड 31 बनभूलपुरा निवासी तस्लीम कुरैशी, लाइन नंबर 18 वार्ड बाबा मदरसा के पास बनभूलपुरा निवासी वसीम सिद्दीकी उर्फ हप्पा, लाइन नंबर 14 गफ्फारी मस्जिद के पास रहने वाले मो. शुऐब, लाइन नंबर 16 बनभूलपुरा निवासी अनस, लाइन नंबर 16 आजादनगर निवासी अयान, लाइन नंबर 17 निवासी अरबाज, नई बस्ती निवासी शहराज हुसैन, नाजिम, नई बस्ती ताज मस्जिद निवासी मो. वसीम व मो. उजैर को गिरफ्तार किया है।
पेट्रोल किसने कराया था उपलब्ध
उन्होंने बताया कि आरोपितों में तस्लीम व वसीम नामजद वांटेड थे। जिनके घरों की कुर्की हो चुकी है। अरबाज ने शहजाद व फैजान को पेट्रोल बम बनाने के लिए पेट्रोल उपलब्ध कराया था। अरबाज के घर से दो जरकीनों से नौ लीटर पेट्रोल बरामद हुआ है। मो. शुऐब के कब्जे से पीएसी जवान से लूटे गए दो कारतूस बरामद हुए। प्रेसवार्ता में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र व प्रभारी सीओ सिटी संगीता मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।