Move to Jagran APP

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से अब होमसाइंस और मनोविज्ञान में भी कर सकेंगे पीजी

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से अब होमसाइंस व मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की जा सकती है।

By Edited By: Updated: Sun, 28 Apr 2019 10:21 AM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से अब होमसाइंस और मनोविज्ञान में भी कर सकेंगे पीजी
हल्द्वानी, जेएनएन : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से अब होमसाइंस व मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की जा सकती है। जहां होमसाइंस पहली बार शुरू हो रहा है, वहीं यूजीसी से मनोविज्ञान को फिर से संचालित करने की अनुमति मिल चुकी है। विश्वविद्यालय ने इन विषयों का पाठ्यक्रम भी तैयार कर लिया है। इन दो विषयों के साथ ही विश्वविद्यालय के 70 डिग्री, डिप्लोमा व सार्टिफिकेट कोर्सो में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रवेश प्रभारी डॉ. एमएम जोशी का कहना है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की गाइडलाइन के तहत वेबसाइट में प्रॉस्पेक्टस डाल दिया गया है।

एक जुलाई से होंगे प्रवेश, 14 अगस्त अंतिम तिथि
प्रवेश प्रभारी का कहना है कि ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से प्रवेश हो सकते हैं। प्रवेश एक जुलाई से होंगे। 14 अगस्त अंतिम तिथि है। 31 अगस्त तक विलंब शुल्क देकर फार्म जमा कर सकते हैं।

ये हैं पीजी के मुख्य विषय
कानून, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, अंग्रेजी, इतिहास, ¨हदी, पत्रकारिता व जनसंचार, संस्कृत, राजनीतिक विज्ञान, बॉटनी, केमिस्ट्री, साइबर सिक्योरिटी, मास्टर ऑफ सोशल वर्क आदि।

ये हैं यूजी प्रोग्राम
विभिन्न विषयों में बीए, कंप्यूटर साइंस, योग, टूरिज्म एंड मैनेजमेंट आदि।

पीजी डिप्लोमा कोर्स
होटल मैनेजमेंट, इंफारमेशन टेक्नोलॉजी, पब्लिक हेल्थ एंड कम्यूनिटी मेडिसिन, एडवरटाइज एंड पब्लिक रिलेशन, डिजास्टर मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट आदि।

तीन खिलाडि़यों का राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता में चयन 
केंद्रीय विद्यालय भीमताल के तीन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है। हिमांशु कुमावत का वॉलीबाल, रितिका उप्रेती और सोनाक्षी आर्य का शतरंज में चयन होने से क्षेत्र में खुशी का लहर है। वहीं विद्यार्थियों ने केंद्रीय विद्यालय संगोष्ठी के 50वीं संभागीय स्तरीय खेलकूद देहरादून में प्रतिभाग कर वॉलीबाल, शतरंज, तैराकी और योग प्रतियोगिताओं में पांच स्वर्ण, छह रजत, और एक कांस्य जीता। विद्यालय की ओर से लक्ष्मी पडियार, हिमाद्री, संजय संभल, जनक दानी ने तैराकी में पांच स्वर्ण, छह रजत और एक कास्य जीता। सोनाक्षी और रितिका उप्रेती ने शतरंज में दो कांस्य जीते। प्रधानाचार्य पूनम पांडे ने बताया कि देहरादून में आयोजित प्रतियोगिताओं में 45 केंद्रीय विद्यालयों के 1800 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। इधर विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राजबीर सिंह बिष्ट, विमल कुमार आर्य, किशन सिंह आदि ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।