पायलट बाबा की हालत में सुधार, अस्पताल के बाद जेल बनेगी ठिकाना
डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती धोखाधड़ी के आरोपित कपिल अद्वैत उर्फ पायलट बाबा की हालत में सुधार आ रहा है। हालांकि अब भी वह अस्पताल के आइसीयू मेडिसिन विभाग में भर्ती हैं।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 07 Apr 2019 10:59 AM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती धोखाधड़ी के आरोपित कपिल अद्वैत उर्फ पायलट बाबा की हालत में सुधार आ रहा है। हालांकि अब भी वह अस्पताल के आइसीयू मेडिसिन विभाग में भर्ती हैं। जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज किए जाने की संभावना है। इसके बाद पायलट बाबा का नया ठिकाना जेल बनेगी।
वर्ष 2008 में इंटरनेशनल एजुकेशन तल्ला गेठिया में हुए कंप्यूटर एजुकेशन घोटाले में पायलट बाबा समेत छह लोगों पर धोखाधड़ी की कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। सीबीसीआइडी के न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करने के बाद कोर्ट ने आरोपितों को समन भेजे। गुरुवार को पायलट बाबा ने सीजेएम न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। न्यायालय के 14 अप्रैल तक बाबा को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। पायलट बाबा के सीने में दर्द उठने की शिकायत बीते पर गुरुवार की रात उन्हें एसटीएच लाया गया। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि उम्र अधिक होने की वजह से बाबा को किडनी, शुगर, हार्ट, ब्लड प्रेशर व गुर्दे में खराबी आदि बीमारियां हैं। इनका उपचार किया जा रहा है। हालांकि उनकी हालात में सुधार आ रहा है। एक-दो दिन और उपचार के बाद ही उनकी स्थिति के बारे में स्पष्ट कहा जाएगा।
यह भी पढ़ें : पायलट बाबा एसटीएच की आइसीयू में भर्ती, चिकित्सकों ने बताया हालत स्थिर, रिपोर्ट का इंतजार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।