सांसद अजय भट्ट के सवाल पर संसद में पीयूष गाेयल ने कहा लालकुआं-खटीमा रेल लाइन का सर्वे पूरा
लालकुआं से सितारगंज होते हुए खटीमा तक प्रस्तावित 63 किलोमीटर नई रेल लाइन का सर्वे पूरा हो गया है। यह जानकारी संसद में जवाब देते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 13 Mar 2020 10:53 AM (IST)
लालकुआं, जेएनएन : लालकुआं से सितारगंज होते हुए खटीमा तक प्रस्तावित 63 किलोमीटर नई रेल लाइन का सर्वे पूरा हो गया है। यह जानकारी सांसद अजय भट्ट के लिखित प्रश्न का संसद में जवाब देते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी।
बुधवार को संसद में रेल मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में प्रस्तावित लालकुआं-सितारगंज-खटीमा रेल लाइन के लिए उत्तराखंड सरकार से निश्शुल्क भूमि देने की मांग की गई है। रेलवे ने इस नई रेल लाइन का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया है। कच्छा-खटीमा रेल लाइन के निर्माण के लिए उत्तराखंड सरकार के अनुरोध पर रेल बजट वर्ष 2003-04 में 165 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। बाद में जब रेल लाइन का सर्वेक्षण किया गया तो इसके लिए लालकुआं सितारगंज खटीमा के बीच एक नई वैकल्पिक लाइन के लिए जगह की तलाश की गई।इस पर करीब 1548.25 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। जिसमें 528.69 करोड़ जमीन की कीमत शामिल है। रेल लाइन के लिए भूमि का सर्वेक्षण कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती ने बताया कि प्रस्तावित रेल लाइन से क्षेत्रवासियों को काफी लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने सरकार को स्टोन क्रशरों की जांच के लिए चार सप्ताह का समय और दिया यह भी पढ़ें : आज से नेपाली नागरिकों को छोड़ बॉर्डर पर सभी देशों के नागरिकों की आवाजाही पर रोक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।