Move to Jagran APP

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 लाख की अफीम और चरस बरामद, आरोपित को भेजा जेल

पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से करीब बारह लाख रुपये की अफीम और चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 14 Apr 2019 05:27 PM (IST)
Hero Image
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 लाख की अफीम और चरस बरामद, आरोपित को भेजा जेल
अल्मोड़ा, जेएनएन : एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत शनिवार को पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से करीब बारह लाख रुपये की अफीम और चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में मादक पदार्थों को लेकर अल्मोड़ा की ओर आ रहा है। जिसके बाद एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी, उप निरीक्षक बृजभूषण गुरुरानी, कांस्टेबल अशोक बुदियाल, जीवन सामंत और केदार सिंह ने लोधिया बैरियर पर मोर्चा संभाल लिया और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को पल्सर बाइक संख्या यूपी-25-एपी-4771 से करीब बारह लाख रुपये की दो किलो अफीम और दो किलो चरस बरामद हुई। पुलिस ने बाइक सवार अजय कुमार गुप्ता पुत्र मटरू लाल गुप्ता निवासी लक्ष्मीपुर नयागंज, तहसील तिलहर जिला शाहजहांपुर को गिरफ्तार कर लिया और आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपित के पिता भी चरस की तस्करी करते थे, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद उनका बेटा अजय कुमार गुप्ता तस्करी का कारोबार करने लगा और कुछ समय से ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में उसने इस कारोबार को बढ़ा दिया था। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इधर पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक को सीज कर दिया है।

तस्करी के लिए निकाला नायाब तरीका
तराई से पर्वतीय क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी के लिए आरोपित ने नया तरीका ढूंढा था। ताकि वह पुलिस की पकड़ में ना आ सके और अपने काले कारनामे को अंजाम दे सके। इसलिए आरोपित ने अपनी पल्सर बाइक की टंकी के नीचे मेरठ से एक केबिन बनवाया था। जिसमें अफीम और चरस रखकर वह उसे बेचने के लिए अल्मोड़ा की ओर आ रहा था, लेकिन आरोपित अपने कारनामे को अंजाम दे पाता इससे पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया।

अब तक दर्ज हो चुके है 18 मुकदमे
मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक जिले में एनडीपीएस एक्ट में 18 मामले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तस्करों पर लगाम लगाई जा सके। इसके लिए चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

इस साल की तस्करी की घटनाओं का ब्योरा
मादक पदार्थ              मात्रा (किलो में)  कीमत
चरस                        4.930               5,93,000
स्मैक                       2.30                 23,000
गांजा                       508.769           22,60,452
अफीम                     02                    10,00000

एसएसपी ने कहा बड़ी सफलता मिली
प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी, अल्मोड़ा ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने बारह लाख रुपये कीमत का अफीम और चरस बरामद की है। पुलिस टीम का यह कार्य सराहनीय है। इसलिए टीम को ढ़ाई हजार रुपये ईनाम की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें : होटल की लीज का मामला कोर्ट पहुंच, मालिक समेत परिजनों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश
यह भी पढ़ें : दोस्‍तों के साथ नहाने गए 10वीं के छात्र की गौला नदी में डूबकर मौत, परिवार में कोहराम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।