lockdown in Uttarakhand : लॉकडाउन का पालन न करने वालों पर बरसीं पुलिस की लाठियां, मुर्गा भी बनाया
एक तरफ जहां पूरा देश घर में अपनों के साथ वक्त गुजार रहा है किताबें पढ रहा है फिल्में देख रहा है तो वहीं कुछ लोग सड़कों पर लॉकडाउन का माहौल देखने के लिए निकले।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 25 Mar 2020 02:34 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : कुछ लोग आदत से बाज नहीं आते । एक तरफ जहां पूरा देश घर में अपनों के साथ वक्त गुजार रहा है, किताबें पढ रहा है, फिल्में देख रहा है तो वहीं कुछ लोग सड़कों पर लॉकडाउन का माहौल देखने के लिए निकले। ऐसे लोगों की आज पुलिस ने ठीक से खातिरदारी की। इन्हें दौड़ा दौडाकर लाठियों से पीटा गया। मंगलवार को बेवजह सड़कों पर निकलने वालों को पुलिस कर्मियों ने बेज्जत कर लौटाया था। साथ ही हिदायत दी थी कि घरों में ही रहें वरना और सख्ती बरती जाएगी। इस दौरान कई लोगों को मैं समाज का दुश्मन हूं, घर में नहीं रह सकता, का पोस्टर देकर फोटो भी खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। वहीं कुछ लोगों को काेतवाली में लाकर मुर्गा भी बनाया गया।
लॉकडाउन के बीच 10 बजे तक लोगों को सब्जी-राशन आदि जरूरत के सामान खरीदने की छूट दी जा रही है। 10 बजने के बाद लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। हल्द्वानी के मंगल पड़ाव चौकी के सामने, पाल कॉम्प्लेक्स, सावित्री कॉलोनी और मछली बाजार में सड़क पर घूम रहे युवकों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। इधर, एसएसपी सुनील कुमार मीणा, सिटी मजिस्ट्रेट परतुष सिंह और एसडीएम विवेक राय व एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव अलग-अलग सड़कों पर उतरे। मंगलपड़ाव, कालाढूंगी, रोड, मुखानी चौराहा, नैनीताल रोड, तिकोनिया, मंडी आदि इलाकों में फोर्स ने सड़कों पर दिखने वाले लोगों पर कार्रवाई की। लठियाने के बाद मुकदमा भी दर्ज किया गया। सभी थानों व चौकी की पुलिस ने अराजक तत्वों संग यही व्यवहार किया। सिर्फ, अति आवश्यकीय सेवा से जुड़े लोगों का आईकार्ड चेक करने के बाद उन्हें जाने दिया गया।
यह भी पढें : = सात बजे से पहले ही बाजार पहुंचे लोग, आटा-चावल की किल्लत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।