Move to Jagran APP

बिना नंबर की बाइक रोकना पुलिस को पड़ा महंगा, बारातियाें के साथ मिलकर पीटा nainital news

बिना नंबर की बाइक को रोकना पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ गया। बरात में मौजूद अपने साथियों को देखकर बाइक सवार युवक पुलिस कर्मियों पर भड़क गया।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 29 Nov 2019 11:33 AM (IST)
बिना नंबर की बाइक रोकना पुलिस को पड़ा महंगा, बारातियाें के साथ मिलकर पीटा nainital news
रुद्रपुर, जेएनएन : बिना नंबर की बाइक को रोकना पुलिस कर्मियों को महंगा पड़ गया। बरात में मौजूद अपने साथियों को देखकर बाइक सवार युवक पुलिस कर्मियों पर भड़क गया। यह देख जब उसके साथी पहुंचे तो पुलिस कर्मियों पर हावी हो गए और पुलिस वालों से हाथापाई कर दी। मामला बढ़ता देख पुलिस कर्मियों ने कोतवाली पुलिस को सूचना देने के लिए जैसे ही मोबाइल निकाला तो आरोपित मोबाइल लेकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक बुधवार रात सिटी क्लब में बरात आई थी। इस बीच आदर्श कालोनी चौकी पुलिस कर्मी गावा चौक पर वाहनों की चेङ्क्षकग कर रहे थे। बिना नंबर की बाइक को देखकर पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया। जब कागजात मांगे तो बाइक सवार नहीं दिखा पाया। इस पर पुलिस कर्मी बाइक जब्त कर चौकी लाने लगे। बताया जा रहा है कि जब बाइक सवार युवक ने सिटी क्लब के बाहर बरात में शामिल अपने साथियों को देखा तो वह पुलिस कर्मियों पर भड़क गया। पुलिस कर्मी के साथ अपने साथी की झड़प देख बरात में शामिल युवक वहां पहुंच गए। इस दौरान पुलिस कर्मियों के साथ उनकी जमकर हाथापाई हो गई। एसएसआई भुवन चंद्र जोशी ने बताया कि जांच की जा रही है। इसके लिए एक युवक को हिरासत में लिया गया है। जांच के बाद आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस कर्मियों पर अब तक हुए हमले

  • 4 मार्च 2015 को शक्तिफॉर्म में शराब तस्करों की तलाश के दौरान पुलिसकर्मी के साथ मारपीट
  • एक जून 2015 को काशीपुर के मानपुर में अवैध खनन को रोकने के दौरान पुलिस टीम के साथ हाथापाई
  • 29 जुलाई 2015 को नशेडिय़ों को पकडऩे के एवज में रंपुरा चौकी इंचार्ज पर हमला
  • 21 अगस्त 2015 को जसपुर में ठेकेदार से मारपीट के दौरान बीचबचाव में पुलिस कर्मियों की लगाई धुनाई,
  • एक दिसंबर 2015 को रंपुरा चौकी पुलिस ने सटोरिए को पकड़ा, लोगों ने किया पथराव
  • छह दिसंबर 2015 को किच्छा के कोर्टखर्रा गांव में शराब माफिया को पकडऩे गई पुलिस टीम पर हमला
  • 2 दिसंबर 2015 को गदरपुर में पशु तस्करों ने कांस्टेबल की वाहन से कुचलकर की थी हत्या
  • 19 दिसंबर 2015 को जसपुर में शराब की दुकान में हंगामा काट रहे दबंगों को समझाना पुलिस कर्मियों को पड़ा भारी
  • मारपीट, सात जून 2016 को बाइक चोर की तलाश के दौरान पुलिस टीम पर हमला
  • 27 अक्टूबर 2017 को रुद्रपुर में दबंगों ने होमगार्ड का गला पकड़ा, सिपाही से झड़प
  • 29 अक्टूबर 2017 को काशीपुर रोड पर चेकिंग के दौरान दरोगा और पुलिस कर्मियों से की अभद्रता
  • 17 नवंबर 2017 को रुद्रपुर में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड पर तीन बदमाशों ने किया पथराव
  • 10 दिसंबर 2017 को कोसी खनन क्षेत्र में पुलिस टीम पर खनन माफिया का हमला, घायल,
  • 26 दिसंबर 2018 को रम्पुरा में पकड़े शराब तस्कर को चौकी ले जाने के दौरान पुलिस कर्मियों पर धारदार हथियार से हमला
  • 26 जनवरी 2018 को गांधी पार्क में छात्र नेता ने सीपीयू कर्मियों से की धक्का-मुक्की
  • 23 फरवरी 2018 को भैंस चुराकर ले जा रहे 4 लोगों को रोकने पर कंपनी कमांडर होमगार्ड पूरन सिंह की पशु तस्करों ने झोंका फायर, मौत,
  • 7 मई 2018 को डीडी चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान सीपीयू दरोगा दान सिंह के साथ बाइक सवार दो आरोपियों ने की मारपीट
  • 26 मार्च 2019 को कुंडेश्वरी थाने में खनन व्यापारियों ने शिक्षा मंत्री अरङ्क्षवद पांडेय के सामने उपनिरिक्षक अर्जुन गिरी गोस्वामी पर हमला किया।
  • 27 नवंबर 2019 को 9 स्कूली बच्चों को ले जा रही कार रोकने पर बाइक सवार सीपीयू कर्मियों से भिड़ा, की अभद्रता।
  • 28 नवंबर 2019 को सिटी क्लब के बाहर बारातियों ने पुलिस कर्मियों से हाथापाई कर मोबाइल छीना। 
यह भी पढ़ें : हरियाणा आयकर टीम ने सिडकुल की फैक्ट्री पर की छापामारी, लाखों के आयकर चोरी की

यह भी पढ़ें : देर रात नैनीताल में धधकी भीषण आग, ऐतिहासिक कोठी जलकर हो गई राख

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।