Uttarakhand Crime उत्तराखंड के मुखानी में एक चोर ने एक ही रात में दो निर्माणाधीन घरों में चोरी की कोशिश की। चोर को फिर रंगेहाथ पकड़ लिया गया था। पुलिस आई और चोर को चोरी के माल के साथ थाने ले गई। दोनों बार उसे पकड़कर पुलिस को सौंपा गया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे पूर्व सैनिकों में नाराजगी है।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी । Uttarakhand Crime: मुखानी में एक चोर ने एक ही रात में अलग-अलग दो निर्माणाधीन घरों में चोरी का प्रयास किया। दोनों बार लोगों व पूर्व सैनिकों ने उसे रंगेहाथ पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, मगर पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की, जिस पर पूर्व सैनिकों ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इस तरह की कार्यशैली से चोरी की घटनाएं नहीं रुक सकती हैं।
मुखानी थाना क्षेत्र की रिवर वैली कालोनी के अध्यक्ष व सेवानिवृत कैप्टन सोबन सिंह भड़ ने बताया कि मंगलवार रात एक चोर कालोनी के गेट नंबर दो में घुस गया। वह अपने साथ कटर लेकर आया था। रात करीब साढ़े 12 बजे चोर योगेश जोशी के निर्माणाधीन मकान में घुसा। साथ लाए कटर से वह सरिया काटने का प्रयास करने लगा। तभी कालोनी के सौरभ जोशी, अजय परगाई व योगेश जोशी ने कटर की आवाज सुनी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Tourism: उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए नया ठिकाना, गढ़वाल के 52 गढ़ों से परिचित होंगे सैलानी
मकान के दरवाजे पर लगे ताले को काट रहा था
मौके पर पहुंचे तो चोर भाग गया, जिसे पीछा कर पकड़ लिया। उसके पास सीमेंट के कट्टे में सरिया और एक कटर मिला। चोर ने बताया कि वह निर्माणाधीन मकान के दरवाजे पर लगे ताले को काट रहा था। इस दौरान उसका हाथ कट गया। चोर ने अपना नाम कमलुवागांजा निवासी पारस बताया।
यह भी पढ़ें- देश में पहली बार साल की नर्सरी तैयार, Delhi-Dehradun Expressway के लिए काटे गए 11 हजार पेड़ों की कमी होगी पूरी
भड़ के अनुसार, रात करीब दो बजे पुलिस उसे अपने साथ ले गई, लेकिन तहरीर नहीं मिली तो छोड़ दिया। सुबह पौने 5 बजे इसी चोर ने रिवर वैली कालोनी के पास भगवती एनक्लेव में पूर्व सैनिक भुवन चंद्र सिंह के निर्माणाधीन मकान में घुस गया और 10 हजार रुपये की मोटर चोरी कर ली। चोर को फिर रंगेहाथ पकड़ लिया गया था। पुलिस आई और चोर को चोरी के माल के साथ थाने ले गई।
सोबन सिंह भड़ के अनुसार, पुलिस ने बताया कि केस दर्ज होने पर उन्हें मोटर तुरंत नहीं मिल पाएगी। इस पर मोटर मालिक तहरीर देने से पीछे हट गया और अपनी मोटर लेकर चला गया, जिसके बाद पुलिस ने चोर को छोड़ दिया। थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि तहरीर नहीं मिलने पर युवक को छोड़ दिया है। युवक का हाथ कटा होने पर हाथ में पट्टी बंधी हुई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।