Move to Jagran APP

प्रेमिका के पिता की हत्‍या की बना रहे थे योजना, पुलिस ने तमंचे और कैश के साथ दबोचा

प्रेम प्रसंग के बीच में बाधक बने प्रेमिका के पिता की हत्या की योजना बनाते पुलिस ने प्रेमी संग तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से कैश और असलहा भी बरामद हुआ है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Mon, 05 Nov 2018 04:41 PM (IST)
प्रेमिका के पिता की हत्‍या की बना रहे थे योजना, पुलिस ने तमंचे और कैश के साथ दबोचा
काशीपुर (नैनीताल) : प्रेम प्रसंग के बीच में बाधक बने प्रेमिका के पिता की हत्या की योजना बनाते पुलिस ने प्रेमी संग तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 315 बोर के तीन तमंचे, छह कारतूस, एक लाख 66 हजार रुपये, कार व बाइक बरामद हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या की योजना बनाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।

एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र ने सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को रविवार को कलश मंडप के पास बाग में हत्या की योजना बनाते तीन युवकों की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस की दो टीमों का गठन कर तीनों आरोपितों को मौके पर दबोच लिया। इस दौरान आरोपितों के पास से 315 बोर के तीन तमंचे, छह कारतूस, 16 हजार रुपये, डेटशन-गो कार और एक बाइक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम लवकुश उर्फ लक्की निवासी साकेत नगर, वार्ड नंबर-38, यूनुस पुत्र यूसुफ खान निवासी वार्ड-पांच, महेशपुरा व मोहम्मद जलीस पुत्र मोहम्मद इदरीश निवासी वार्ड-नौ, अल्लीखां बताया। कहा कि लवकुश मूलरूप से ग्राम आसपुर, जसपुर का रहने वाला है। उसका गांव की लड़की से प्रेम प्रसंग है। जिसमें लड़की का पिता बाधक बन रहा है। पिता मुरादाबाद रोड स्थित नवीन मंडी में मुनीम का काम करता है। प्रेमिका के पिता को रास्ते से हटाने के लिए लवकुश ने उसे मारने की ठान ली।

इस योजना में मौज्जम पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी वार्ड-आठ, महेशपुरा ने लवकुश को शूटर यूनुस और मोहम्मद जलीस से मिलाया। इस दौरान दो लाख रुपये में प्रेमिका की हत्या करना तय हुआ। लवकुश ने 70 हजार रुपये एडवांस भी दे दिए थे। बाकी रकम काम होने के बाद देनी थी। इसके लिए लवकुश ने मां के खाते से डेढ़ लाख रुपये निकाले थे। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने घर से रकम बरामद कर ली। हालांकि अभी मौज्जम पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी में जुटी है। आरोपितों के खिलाफ धारा-302 व 115आइपीसी में केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : चेन स्नेचरों को पुलिस ने दबोचा, दो सगे भाई और एक नाबालिग निकला

यह भी पढ़ें : शहर में चेन स्नेचर गैंग का तांडव, अब नवाबी रोड में महिला से लूट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।