सितारगंज के युवक की हत्या के मामले में दोस्तों से पुलिस ने की पूछताछ nainital news
सितारगंज से रविवार को घूमने आए 14 सदस्यों के दल में से एक युवक की हत्या कर दी गई। चाचा की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने 1 युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
By Edited By: Updated: Wed, 29 Jan 2020 05:26 AM (IST)
भीमताल, जेएनएन : सितारगंज से रविवार को घूमने आए 14 सदस्यों के दल में से एक युवक की हत्या कर दी गई। चाचा की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने 13 युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में मंगलवार को राजस्व पुलिस ने मृतक के साथ आए सभी 13 युवकों को हिरासत में लेकर धारी में पूछताछ की। इधर पूछताछ के लिए पुलिस के सात निरीक्षक लगाए गए हैं।
मुक्तेश्वर घूमने आया था 14 युवकों का दल मालूम हो कि सितारगंज की एक कंपनी में कार्यरत 14 युवकों का दल रविवार को डोल आश्रम और मुक्तेश्वर घूमने के लिए पहुंचा था। मुक्तेश्वर से लौटते समय धारी के पास मटियाल के जंगल में युवकों ने शराब पी। इसी बीच उनके बीच आपस में गाली-गलौज होने लगी। यही नहीं युवकों ने ग्रामीणों से भी अभद्रता की। दल जब जंगल से वापस सड़क पर आए तो उनमें से एक 36 वर्षीय राजेश भट्ट पुत्र माधवानंद मूल निवासी जागेश्वर अल्मोड़ा, हाल निवासी सैनिक कॉलोनी सिसौना सितारगंज गायब था। दल के लोग दोबारा उसी स्थान उसे खोजने पहुंचे तो वह खाई में गिरा हुआ मिला। दल के सदस्यों के मुताबिक चोटिल राजेश की हल्द्वानी ले जाते समय मौत हो गई।
13 युवकों पर चाचा ने दर्ज कराया है मुकदमा इधर सोमवार को मृतक के चाचा भगवान चंद्र ने साथ आए 13 युवक दीपक सिंह, मंगली प्रसाद, ललित मोहन सुयाल, विजय सिंह, राज कोटी, विशाल भारद्वाज, दीपक लाल, राहुल गुप्ता, विक्रम रावत, राजेश सरकार, पूरन सिंह धामी, आनंद चिलवाल, अजय कुमार निवासी कल्याणपुर थाना सितारगंज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं मंगलवार को राजस्व पुलिस के निरीक्षक हेम पलड़िया, कानूनगो राजेंद्र प्रसाद, उप निरीक्षक मो. शकील, रवि पांडे, पूरन गुणवंत, हेमंत वर्मा, प्रकाश सैनी ने अलग-अलग कक्षों में पूछताछ की।
रटे रटाए वाक्य दोहरा रहे हैं सभी दोस्त सूत्रों के मुताबिक सभी आरोपित युवकों ने मामले में किसी प्रकार की जानकारी होने से मना किया है। राजस्व पुलिस की माने तो रटे रटाए वाक्य को दोहराने से भी आरोपित युवक संदेह के घेरे में हैं। देर सायं तक राजस्व पुलिस युवकों से पूछताछ में लगी हुई है। राजस्व सूत्र बताते हैं कि अभी तक पूछताछ में कोई मामला सामने नहीं आया है। इधर राजस्व पुलिस ने अब सितारगंज जाकर लोंगों से इनके संबंध में जानकारी जुटाने का निर्णय लिया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।