शवों की शिनाख्त और गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए पुलिस चलाएगी अभियान
जिले में पुलिस अज्ञात शवों की शिनाख्त, लापता बच्चों की खोजबीन तथा वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए अभियान चलाएगी।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 04 Dec 2018 10:40 AM (IST)
नैनीताल, जेएनएन : जिले में पुलिस अज्ञात शवों की शिनाख्त, लापता बच्चों की खोजबीन तथा वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए अभियान चलाएगी। एसएसपी ने इन अभियानों की जिम्मेदारी सीओ स्तर के अधिकारियों को सौंपी है।
सोमवार को एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने पुलिस लाइन में अपराध समीक्षा बैठक में प्रत्येक नागरिक की समस्या को गंभीरता से लेते हुए निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। एसएसपी ने ठंड में प्रत्येक चौकियों में हीटर, अंगीठी व इलेक्ट्रानिक केटल शीघ्र देने के प्रतिसार निरीक्षक को निर्देश दिए। पुलिस मुख्यालय देहरादून के निर्देशों के क्रम में अवगत कराया गया कि एसबीआइ में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के सेलरी एकाउंट होने पर डयूटी के दौरान मृत्यु होने पर आश्रितों को पच्चीस लाख रुपये की धनराशि का भुगतान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दो लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा राशि मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का लाइसेंस निरस्त करने की संंस्तुति करने के निर्देश दिए।
किरायेदारों व मजदूरों का भी सत्यापन करने को कहा। बैठक में उन्होंने प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह राठौर को पुराने मुकदमों का निस्तारण करने तथा महिला एसआइ प्रीति व कांस्टेबल नरेंंन्द्र राणा को रात्रि में अपनी डयूटी पूरी तत्परता से करने के लिए सम्मानित किया गया। बैठक में एएसपी हरीश चन्द्र सती, एसपी सिटी हल्दनी अमित श्रीवास्तव, सीओ हल्दनी डीसी ढौडियाल, सीओ नैनीताल विजय थापा, सीओ भवाली आरएस नबियाल, सीओ रामनगर लोकजीत सिंह, कोतवाल मल्लीताल विपिन पंत, भीमताल एसओ प्रमोद पाठक आदि मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।