प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 196 होटल और धर्मशालाओं को जारी किया नोटिस nainital news
उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी पीसीबी ने ऊधमसिंहनगर जिले में पीसीबी की बिना सहमति के चल रहे 196 होटलों धर्मशालाओं को नोटिस जारी किए हैं।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 10 Jan 2020 09:50 AM (IST)
काशीपुर, जेएनएन : उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी पीसीबी ने ऊधमसिंहनगर जिले में पीसीबी की बिना सहमति के चल रहे 196 होटलों, धर्मशालाओं को नोटिस जारी किए हैं। अनुमति नहीं लेने पर उक्त होटलों के खिलाफ पीसीबी जुर्माने या बंदी की कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।
जिले में 192 होटल, 25 धर्मशाला व एक आश्रम रजिस्टर्ड है। इनमें से केवल 22 होटलों ने पीसीबी में आवेदन कर सहमति ली है। जबकि 196 होटलों ने आज तक सहमति के लिए पीसीबी में आवेदन नहीं किया। पूर्व में पीसीबी ने इन होटलों का निरीक्षण कर इन्हे सहमति लेने के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके होटल स्वामियों ने सहमति लेने के लिए आवेदन नहीं किया। इस पर पीसीबी ने अब कड़ा रुख अपनाते हुए होटलों, धर्मशालाओं को नोटिस जारी कर सहमति लेने को कहा है। यदि इसके बाद भी होटल व धर्मशालाएं संचालक सहमति नहीं लेते हैं तो उनके खिलाफ पीसीबी सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा।
पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी ने बताया कि 218 होटलों, धर्मशालाओं में से केवल 22 ने पीसीबी में आवेदन किया है। जबकि प्रावधान के तहत जल-वायु सहमति लेना अनिवार्य है। नेगी ने बताया कि वर्तमान में पीसीबी ने सहमति लेने की फीस काफी कम रखी है। यदि होटल स्वामी 31 मार्च 2020 से पूर्व पीसीबी में सहमति के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें फीस में छूट दी जाएगी। इसके बाद आवेदन करने पर जब से होटल या धर्मशालाएं खुली हैं। तबसे से लेकर वर्तमान तक की फीस वसूली जाएगी। साथ ही जुर्माने और बंदी की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री संजय निर्मल ने कहा, सीएए से 80 फीसद दलितो को होगा लाभ यह भी पढ़ें : बर्फबारी से कुमाऊं का बुरा हाल, बिजली-पानी, यातायात सब प्रभावित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।