उत्तराखंड में शूट हुईं ये चर्चित दस फिल्में और वेब सीरीज, बाॅॅक्स ऑफिस और OTT पर चला जादू
उत्तराखंड शूटिंग के लिए बालीवुड के कलाकारों की पसंदीदा जगह बन चुका है। राज्य बनने से पहले और राज्य बनने के बाद दर्जनों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी हैं। वहीं बीते कुछ सालों से ओटीटी के लिए कई वेब सीरीज की भी शूटिंग उत्तराखंड में हो चुकी है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 15 May 2022 10:43 AM (IST)
नैनीताल, जागरण संवाददता : रीयल शूटिंग लाेकेशन के लिए उत्तराखंड बालीवुड की पसंदीदा जगह बन चुकी है। यहां अब तब राज्य बनने से पहले और राज्य बनने के बाद दर्जनों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। वहीं बीते कुछ सालों से ओटीटी के लिए कई वेब सीरीज की भी शूटिंग उत्तराखंड में हो चुकी है। अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर भी अजय बहल निर्देशित अपनी वेब सीरीज द लेडी किलर की शूटिंग के लिए नैनीताल आने वाले हैं। वे करीब 40 दिनों तक नैनीताल और आसपास के इलकों में शूटिंग करेंगे। चलिए जानते हैं कि अलग राज्य बनने के बाद से किन चर्चित फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग उत्तराखंड में हो चुकी है।
कोई मिल गया Koi mil gaya
ऋतिक रोेशन और प्रीती जिंटा की ब्लाक ब्लस्टर फिल्म कोई मिल गया की शूटिंग भीमताल में हुई थी। भारत की पहली सुपर हीरो कही जाने वाली फिल्म ने बाक्स ऑफिस पर कई नए रिकार्ड बना दिए थे। बच्चों से लेकर हर वर्ग के लोगों ने इस फिल्म को खूब सराहा था। इस फिल्म की अब तक तीन सिक्वेल कोकृष और कृष-2 बन चुकी है।
बत्ती गुल मीटर चालू Batti Gul Meter Chalu शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, यामी गौतम स्टार फिल्म बत्ती गुल, मीटर चालू की शूटिंग उत्तराखंड के टिहरी में हुई थी। शाहिद और श्रद्धा ने इस फिल्म के लिए गढ़वाली भाषा सीखी। फिल्म का तकरीनब 60 फीसद हिस्सा टिहरी और आसपास के इलकों में हुआ था। फिल्म का निर्देशन नारायण सिंह और निर्माण भूषण कुमार ने किया था। फिल्म की कहानी बिजली चोरी पर थी। फिल्म ने बाक्स आफिस पर औसत प्रदर्शन किया था।
केदारनाथ Kedarnath सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ की शूटिंग उत्तराखंड में हुई थी। शूटिंग के दौरान सुशांत ने केदारघाटी में न सिर्फ फिल्म की शूटिंग की, बल्कि क्रिकेट भी खेला था। केदारनाथ आपदा 2013 पर बनी 'केदारनाथ' फिल्म की शूटिंग रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम के साथ ही त्रियुगीनारायण में दो महीने तक चली थी। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान नजर के साथ उत्तराखंड के भी कई कलाकार शामिल रहे थे। 2017 में सितंबर और अक्टूबर के महीने में केदारनाथ फिल्म की शूटिंग गौरीकुंड, त्रियुगीनारायण, सोनप्रयाग, रामबाडा, चोपता और केदारनाथ धाम में की गई थी। रामबाड़ा के दृश्य त्रियुगीनारायण में दर्शाए गए थे।
लक्ष्य Lakshya फ़रहान अख़्तर निर्देशित, रितिक रोशन और प्रीटि ज़िन्टा की ये फ़िल्म एक वॉर ड्रामा है। एक लक्ष्यहीन व्यक्ति के लक्ष्य ढूंढने की इस कहानी को उत्तराखंड के देहरादून स्थित, इंडियन मिलिट्री अकेडमी में फ़िल्माया गया था। फिल्म ने बाक्स आफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। फिल्मरितिक रोशन की एक्टिंग को भी खूब सराहा गया था।
दम लगा के हईशा dum laga ke haisha आयुष्मान ख़ुराना और भूमि पेडनकर की इस फ़िल्म की कहानी काफी यूनिक थी। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग उत्तराखंड के ऋषिकेश और हरिद्वार में हुई है। ऐसा पहली बार हुआ है कि बॉलीवुड की कोई फ़िल्म पूरी तरह से एक तीर्थ स्थानों में शूट हुई।
स्टूडेंट आफ द ईयर student of the year करन जौहर निर्देशित फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर देहरादून के अलग-अलग जगह पर शूट की गई थी। सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और वरुण धवन की डेब्यू फ़िल्म फ़ॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट के कैंपस, Casiga School और Welhums Boys' School में शूट किए गए। इस फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया था।
द कश्मीर फाइल्स the Kashmir Files बीते दिनों कश्मीरी पंडितों (Kashmiri pandits) को लेकर चर्चा में चल रही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की 90 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखण्ड की वादियों में हुई है। मसूरी और देहरादून की खूबसूरत लोकेशन को फिल्म में शानदार तरीके से फिल्माया गया है। साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी इस फिल्म में अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका मिला है। फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है और अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है।
ब्रीद सीजन-2 Breath season 2 साल 2018 में आई आर. माधवन स्टारर ब्रीद भारत में बनी कुछ बेहद जबरदस्त क्राइम सस्पेंस वेब सीरीज में से एक है। वेब सरीज के दूसरे पार्ट में ब्रीद: इन्टू द शैडो में लीड किरदार में अभिषेक बच्चन नजर अाए थे। वेब सीरीज को नैनीताल और आसपास के इलाकों में भी फिल्माया गया था। अभिषेक के साथ मलयालम एक्ट्रेस नित्या मेनन और अमित साद भी नजर आए थे। अभिषेक के किरदार को काफी सराहा गया था।
कैंडी candy ऋचा चड्ढा और रौनित राय स्टारर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज कैंडी ओटीटी पर रीलीज होने के बाद खूब चर्चा में रही। समीक्षकों ने भी फिल्म की स्टोरी लाइन को सराहा और कलाकारों की तारीफ की। फिल्म को ज्यादातर हिस्सा नैनीताल और आसपास के इलाकों और रुद्रप्रयाग में शूट हुआ है। फिल्म में स्थानीय कलाकारों को भी काम करने का मौका मिला है।
अपहरण और अपहरण-2 Apharan, Apharan season 2 2018 में रिलीज हुई एक्शन और सस्पेंस से भरी वेब सीरीज अपहरण की शूटिंग ऋषिकेश और हरिद्वार में हुई है। सिद्धार्थ सेन गुप्ता निर्देशित वेब सीरीज में त्रिवेणी घाट स्थित खुर्जा वाली धर्मशाला, सुभाष चौक, राम झूला पुल आदि को बेहतर तरीके से फिल्माया गया था। अरुणोदय सिंह और माही गिल ने सीरीज में मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग भी हरिद्वार-ऋषिकेश और आसपास के इलाकों में हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।