Move to Jagran APP

Nanda Devi Festival Nainital: नंदा देवी महोत्सव की तैयारियां तेज, ज्योलिकोट से आएगा कदली वृक्ष

मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों के निर्माण के लिए कदली वृक्ष ज्योलिकोट के भल्यूटी गांव से लाया जाएगा। डीएम धीराज गब्र्याल ने बताया कि मंदिर प्रांगण सीसीटीवी कैमरों से लैस रहेगा। पालीथिन के साथ ही धूम्रपान ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंधित रहेगा।

By Prashant MishraEdited By: Updated: Fri, 19 Aug 2022 11:52 PM (IST)
Hero Image
नंदा देवी महोत्सव कोरोना महामारी के दो साल बाद आयोजित होने जा रहा है।
जागरण संवाददाता, नैनीताल: श्रीराम सेवक सभा की ओर से आयोजित नंदा देवी महोत्सव कोरोना महामारी के दो साल बाद आयोजित होने जा रहा है।

पहली से सात सितंबर तक प्रस्तावित महोत्सव के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इस बार मां नंदा सुनंदा की मूर्तियों के निर्माण के लिए कदली वृक्ष ज्योलिकोट के भल्यूटी गांव से लाया जाएगा। 

पुलिस ने किए व्यापक इंतजाम

मेला अवधि में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम होंगे। चप्पे चप्पे में पुलिस की तैनाती रहेगी और मेला क्षेत्र में अस्थाई पुलिस चौकी बनाई जाएगी। मेले से पहले शहर की स्ट्रीट लाइटों को चेक करने व बंद पड़ी लाइटों को ठीक करने की जवाबदेही पालिका की तय की गई है। मेला क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी और बेट्री बेकअप की भी व्यवस्था की जाएगी।

सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर

डीएम धीराज गब्र्याल ने बताया कि मंदिर प्रांगण सीसीटीवी कैमरों से लैस रहेगा। पालीथिन के साथ ही धूम्रपान, ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंधित रहेगा। मंदिर समिति या आयोजकों के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति अनिवार्य होगी। मेले में खाने पीने की दुकानों में कॉमर्शियल गैस सिलेडर ही इस्तेमाल होेंगे, पशु बलि पूर्णरूप से प्रतिबंधित रहेगी। 

महिला पुलिस की भी तैनाती

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि मेले में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जायेंगे। उत्पात मचाने वाले एवं असामाजिक तत्वों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई में लाई जायेगी, पर्याप्त मात्रा में महिला पुलिस की भी तैनाती की जाएगी। शहर के बाहरी क्षेत्रों में भी पुलिस बल तैनात करने के साथ ही गश्त भी की जाएगी।

महोत्सव में लगेंगे 600 स्टाल

डीएम ने बताया कि महोत्सव में लगभग 600 स्टॉल लगाए जाएंगे। सरकारी विभागों व स्वयंसेवी संस्थाओं को भी दुकानें आवंटित की जायेंगी। मेला क्षेत्र से बाहर दुकान लगाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। पूरा मेला सीसी टीवी कैमरे के नजर में रहेगा। पुलिस कंट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा। चिकित्सा व रेडक्रास शिविर भी लगाया जायेगा।

दुकानदारों का सत्यापन कराया जाएगा। हल्द्वानी, भवाली, कालाढूंगी क्षेत्रों से आने वाले मेला दर्शनार्थियों के लिए रोडवेज की अतिरिक्त बसें लगाई जायेगी। श्रीराम सेवक सभा का महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।