Move to Jagran APP

Covid-19 : पंडित जी को शादी कराना महंगा पड़ा, 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किए गए

लॉकडाउन में शादी रचाना एक पंडित जी को महंगा पड़ गया। पुलिस ने उन्हें 14 दिन के लिए क्वांटाइन में रख दिया है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 12 May 2020 04:46 PM (IST)
Covid-19 : पंडित जी को शादी कराना महंगा पड़ा, 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किए गए

लोहाघाट, जेएनएन : लॉकडाउन में शादी रचाना एक पंडित जी को महंगा पड़ गया। पुलिस ने उन्हें 14 दिन के लिए क्वांटाइन में रख दिया है। सुईं निवासी पंडित ललित चौबे बाराकोट के खोला सुनार निवासी श्याम लाल वर्मा पुत्र चिरंजीलाल वर्मा की शादी रचाने बारात के साथ खटीमा गए थे। बारात संपन्न कराकर वापस लौटने पर प्रशासन ने उन्हें सोमवार को प्राथमिक विद्यालय पऊ में 14 दिन के लिए संस्थागत क्वारंटाइन कर दिया है।

पुलिस के इस निर्णय से पंडित के परिजनों और ग्रामीणों में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश पैदा हो गया है। उनका कहना है कि ललित चौबे बाहरी राज्यों से नहीं आए थे बल्कि घर से ही शादी कराने बारात के साथ गए थे। ग्रामीणों का कहना है कि नियम सबके लिए बराबर हैं, प्रशासन को दूल्हा, दुल्हन और बारातियों को भी क्वारंटाइन में रखना चाहिए।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी, ग्राम प्रधान भुवन चौबे, पऊ की पूर्व ग्राम प्रधान सुनीता चतुर्वेदी, उप प्रधान योगेश ओली ने प्रशासन से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए क्वारंटाइन किए गए पंडित ललित चौबे को छोडऩे की मांग की है। बताया जा रहा है कि शादी प्रशासन की अनुमति से हुई थी। बावजूद इसके पंडित को क्वारंटाइन करना लोगों को पच नहीं पा रहा है।

यह भी पढें 

रोज सैकड़ों की भीड़ झेल रहे रोडवेज के ड्राइवर, 34 रुपये में चाय पिए या खाना खाए 

जिम कॉर्बेट के जंगल में मिला था दुनिया का सबसे लंबा किंग कोबरा, लंबाई थी 23 फुट नौ इंच 

पूर्व स्वास्थ मंत्री बेहड़ पर मुकदमा दर्ज होने पर राज बब्बर ने किया ये ट्वीट, पढि‍ए क्‍या कहा 

पिता की तेरवीं में जाने के लि‍ए पत्‍नी और बच्चों संग दस द‍िन से लाइन में मजदूर 

ऊधमसिंहनगर में एक और काेरोना संक्रमित मिला, अपने कुत्ते संग मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट  

अमेरिका की कैरोलिना यूनिवर्सिटी चम्पावत की पूजा ने टाॅप किया, एमएससी में म‍िला सर्वोच्‍च स्‍थान 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।