रुद्रपुर में एक घंटे जनसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, छावनी में तब्दील हुआ शहर
लोकसभा चुनाव में नैनीताल सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में सभा करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में 60 मिनट तक रहेंगे।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 27 Mar 2019 07:48 PM (IST)
रुद्रपुर, जेएनएन : लोकसभा चुनाव में नैनीताल सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में सभा करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में 60 मिनट तक रहेंगे। इस दौरान वह कुमाऊं और गढ़वाल के साथ ही ऊधमसिंह नगर से सटे यूपी से पहुंचने वाले हजारों लोगों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए बुधवार को दिनभर शहर में वीवीआइपी मूवमेंट रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 14 फरवरी को रुद्रपुर के मोदी मैदान में कार्यक्रम था। पर मौसम खराब होने के कारण प्रधानमंत्री कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किच्छा बाईपास स्थित मोदी मैदान में एक बार फिर चुनावी सभा है। प्रधानमंत्री को देखने और सुनने के लिए जिले से सटे यूपी के साथ ही कुमाऊं और गढ़वाल मंडल से हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को एक घंटे रहेंगे। प्रशासनिक सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12:10 बजे मेरठ से रुद्रपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 01:15 बजे प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर 31वीं वाहिनी पीएसी में बने हेलीपैड पर लैंङ्क्षडग करेगा।
इसके बाद वह दोपहर 01:20 बजे कार्यक्रम स्थल को प्रस्थान करेंगे। 01:25 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। जो दोपहर 02:10 बजे तक रहेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला कार्यक्रम स्थल से 31वीं वाहिनी पीएसी में बने हेलीपैड की ओर दोपहर 02.15 बजे प्रस्थान करेंगे। हेलीपैड से 02:20 बजे प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर बरेली के लिए उड़ान भरेगा।
छावनी में तब्दील हुआ रुद्रपुर
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए रुद्रपुर शहर छावनी में तब्दील हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1400 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही पांच कंपनी पीएसी भी तैनात की गई है। इसमें 6 एसपी, 6 एएसपी, 18 सीओ, 23 निरीक्षक, 146 उप निरीक्षक, 25 महिला उप निरीक्षक, 75 हेड कांस्टेबल, 909 कांस्टेबल, 114 महिला कांस्टेबल, 24 यातायात पुलिस कर्मी और पांच कंपनी पीएसी तैनात रहेगी।
डोर मेटल डिटेक्टर से लैस होंगे 35 गेट
मोदी मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल में जाने के लिए 35 गेट बनाए गए हैं। साथ ही तीन वीआइपी गेट भी बने हैं। कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लोगों को 35 गेटों में लगे डोर मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा। साथ ही गेट पर तैनात पुलिस और खुफिया विभाग के कर्मचारी मेटल डिटेक्टर से भी लोगों की जांच करेंगे।खुफिया विभाग अलर्ट
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर खुफिया विभाग भी अलर्ट है। जिले के साथ ही राज्यभर के खुफिया विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रुद्रपुर में डेरा डाला हुआ है। साथ ही वह शहर में हो रहे हर हलचल की सूचनाएं एकत्र कर संदिग्धों पर भी नजर रखे हुए हैं।यह भी पढ़ें : महज दस हजार दस हजार रुपये खर्च कर अपना पहला चुनाव जीत गए थे एनडी तिवारी
यह भी पढ़ें : नैनीताल सीट पर वोटों के लिए छिड़ेगा स्टार वार, कल पीएम मोदी व छह को राहुल करेंगे सभा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।