Move to Jagran APP

निजी एंबुलेंस चालकों ने एसटीएच में इमरजेंसी के बाहर 108 के कर्मचारी को पीटा nainital news

मरीज लेकर एसटीएच में आए 108 के स्टाफ संग निजी एम्बुलेंस चालक द्वारा मारपीट करने से गुस्साए कर्मचारी कोतवाली पहुंच गए। पांच 108 एंबुलेंस भी उन्होंने कोतवाली के बाहर खड़े कर दिए।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 13 Mar 2020 12:09 PM (IST)
Hero Image
निजी एंबुलेंस चालकों ने एसटीएच में इमरजेंसी के बाहर 108 के कर्मचारी को पीटा nainital news
हल्द्वानी, जेएनएन : मरीज लेकर सुशीला तिवारी अस्‍पताल पहुंचे एंबुलेंस 108 के स्टाफ के साथ निजी एम्बुलेंस चालकों ने मारपीट की। घटना के बाद से गुस्‍साए कर्मचारी मामले की शिकायत करने कोतवाली पहुंच गए। वहां उन्‍होंने कोतवाली के बाकर 108 एंबुलेंस खड़ी कर दी। हालांकि पुलिसकर्मियों के सामझाने के बाद और कार्रवाई के आश्वासन पर सभी काम पर लौट गए।

108 एंबुलेंस के स्टाफ दीप चन्द्र ने पुलिस को बताया कि कालाढूंगी में जहर खाने वाले एक मरीज को लेकर वह कल रात नौ बजे करीब एसटीएच पहुँचा था। इस बीच निजी एम्बुलेंस चालकों ने उसके संग मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे बचाया। 108 के स्टाफ ने आरोप लगाया कि मरीजों को निजी अस्पताल रेफर करवाने के लालच में अक्सर प्राइवेट एम्बुलेंस वाले उनके संग हंगामा करते हैं। पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। कोतवाली पहुंचने वालों में रमेश टम्टा, मीनल जायसवाल, धीरज बिष्ट, रोहित, पुनीत कांडपाल आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : दुकान पर कब्‍जे को लेकर दामाद ने सास को बेरहमी से पीटा, इलाज के दौरान मौत 

यह भी पढ़ें : कोराना वायरस से बचाव के कारण राशन की दुकानों में पीओएस मशीन पर प्रतिबंध

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।