Covid-19 : ट्रक चालक के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सिडकुल की दो कंपनियों में उत्पादन ठप
सिडकुल में कार्य शुरू होते ही दो कंपनियों को उत्पादन ठप करने के आदेश दिए गए हैं। जिसमें परफेटी वेन मेले व सिंगनोड इंडिया लिमिटेड कंपनी शामिल है।
चालक व क्लीनर दोनों मिले हैं कोरोना पॉजिटिव
ट्रक लेकर सिडकुल पहुंचे चालक व उसके साथी को स्वास्थ जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शनिवार को आई स्वास्थ जांच रिपोर्ट में चालक को पॉजिटिव मिलते ही उसके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करना शुरू कर दिया गया। जिसमें पता चला कि कैंटर चालक महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के कमानी कंपनी से 23 अप्रैल को निकला। वाहन में इडिबल आयल के टिन लेकर सिडकुल पंतनगर की परफेटी वेन मेले में पहुंचना था। जिसमें बार्डर पर ही चेकिंग हो गई, वाहन में बैठे एक अन्य शख्स के बारे में पूछने पर चालक ने उसे क्लीनर बताया। स्वास्थ जांच में पहले क्लीनर व बाद में चालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
दोनों कंपनी के सात सात कमर्चारी क्वारंटाइन
कंपनियों ने खुद ठप किया है उत्पादन
परितोष वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक, सिडकुल, पंतनगर, ऊधमसिंह नगर ने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने खुद ही उत्पादन ठप करने का निर्णय लिया था। प्रबंधन की सूचना के बाद इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है। जिसमें कंपनी को सैनिटाइजिंग के लिए कहा गया है। सिडकुल में करीब 400 कंपनियों को कार्य करने की अनुमति दी गई है।
यह भी पढें
कुमाऊं में सोमवार से खुल सकती हैं देसी-विदेशी शराब की दुकानें
मंत्री निशंक ने पीएसी के जवान की पहल सराही, ट्वीट किया सलाम करता हूं