राज्य भर के 13 डिग्री कॉलेजों के प्राध्यापकों को प्रभारी प्राचार्य बनाकर किया तबादला nainital news
उच्च शिक्षा विभाग में सोमवार को एक बार वफिर खलबली मच गई। राज्य भर के 13 डिग्री कॉलेजों के प्राध्यापकों को प्रभारी प्राचार्य बनाकर तबादला कर दिया गया है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 03 Dec 2019 09:12 AM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : उच्च शिक्षा विभाग में सोमवार को एक बार वफिर खलबली मच गई। राज्य भर के 13 डिग्री कॉलेजों के प्राध्यापकों को प्रभारी प्राचार्य बनाकर तबादला कर दिया गया है। इसमें एमबीपीजी कॉलेज के तीन, पिथौरागढ़ व काशीपुर डिग्री कॉलेज के दो-दो प्राध्यापक शामिल हैं।
उच्च शिक्षा प्रभारी सचिव अशोक कुमार की ओर से जारी आदेश में राज्य के 19 प्राध्यापकों को प्रभारी प्राचार्य बनाए जाने की बात कही गई है। एमबीपीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. डीसी पंत को बलुवाकोट डिग्री कॉलेज, जंतु विज्ञान विभाग की डॉ. सुचिता साह मेहता को लक्सर डिग्री कॉलेज व रसायन विज्ञान विभाग के डॉ. बीके सिंह को नंदासैंण डिग्री कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है। पिथौरागढ़ डिग्री कॉलेज के संस्कृत विभाग की डॉ. आभा शर्मा को बनबसा डिग्री कॉलेज, इतिहास विभाग के डॉ. विश्वमोहन पांडे को तल्ला सल्ट डिग्री कॉलेज में तैनाती दी गई है। वहीं, सोमेश्वर डिग्री कॉलेज के वाणिज्य विभाग के डॉ. चंद्र प्रकाश को गंगोलीहाट डिग्री कॉलेज, काशीपुर डिग्री कॉलेज के भूगर्भ विज्ञान विभाग के डॉ. रामअवतार सिंह को गरुड़ाबांज डिग्री कॉलेज व गृह विज्ञान विभाग की डॉ. अपराजिता को जसपुर डिग्री कॉलेज भेजा गया है। डाकपत्थर डिग्री कॉलेज, कोटद्वार डिग्री कॉलेज, ऋषिकेश डिग्री कॉलेज, बनबसा डिग्री कॉलेज, रायपुर डिग्री कॉलेज, नई टिहरी डिग्री कॉलेज, पावकी देवी डिग्री कॉलेज व उफरैंखाल डिग्री कॉलेज से भी प्राध्यापकों को प्रभारी प्राचार्य बनाकर अन्य कॉलेजों में ट्रांसफर किया गया है।
डॉ. मुनौला बने हल्दूचौड़ डिग्री कॉलेज के प्राचार्य
लक्सर डिग्री कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. एमएस मुनौला को हल्दूचौड़ डिग्री कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया है। डॉ. मुनौला पूर्व में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में कार्यरत थे। उन्हें लक्सर डिग्री कॉलेज भेजा गया था। शासन ने अपने पूर्व के आदेश को वापस लेते हुए नया आदेश जारी किया है।यह भी पढ़ें : यहां दूल्हा नहीं जाता अपनी शादी में, दूल्हे की बहन लेती है फेरे जानें वजह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।