Move to Jagran APP

coronavirus : सरकारी स्कूलों में 16 मार्च से प्रस्तावित गृह परीक्षा कार्यक्रम निरस्त, निजी स्‍कूलों में भी 31 तक परीक्षा नहीं

सरकारी स्कूलों में 16 मार्च से प्रस्तावित गृह परीक्षा कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है । जबकि प्राइवेट स्कूलों में भी फिलहाल 31 मार्च तक कोई भी गृह परीक्षा नहीं होगी।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 13 Mar 2020 06:41 PM (IST)
Hero Image
coronavirus : सरकारी स्कूलों में 16 मार्च से प्रस्तावित गृह परीक्षा कार्यक्रम निरस्त, निजी स्‍कूलों में भी 31 तक परीक्षा नहीं
हल्द्वानी, जेएनएन : गृह परीक्षा को लेकर उपजा संशय आखिरकार दूर हो ही गया। सरकारी स्कूलों में 16 मार्च से प्रस्तावित गृह परीक्षा कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है जबकि, प्राइवेट स्कूलों में भी फिलहाल 31 मार्च तक कोई भी गृह परीक्षा नहीं होगी। शिक्षा महकमे के अफसरों के अनुसार अब गृह परीक्षाएं अप्रैल पहले सप्ताह में कराई जाएंगी।

बता दें कि बीते गुरुवार को शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों (बोर्ड परीक्षा से संबंधित स्कूल छोड़कर) को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन, आदेश में गृह परीक्षाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट न हो पाने के कारण असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन का कहना था कि सीबीएसई से संबद्ध 60 में से कई स्कूलों में गृह परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं।

आदेश स्पष्ट न होने के कारण गृह परीक्षाएं आगे भी जारी रहेंगी। ऐसे में काफी पशोपेश के बीच शुक्रवार को प्राइवेट स्कूलों में बच्चे गृह परीक्षा देने पहुंचे। इधर, शिक्षा विभाग के अफसरों ने बताया कि 16 मार्च से सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की गृह परीक्षा प्रस्तावित है। ये परीक्षा करानी है या नहीं इस संबंध में उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी। शुक्रवार दोपहर को शिक्षा निदेशक की ओर से नया आदेश जारी कर सभी संशय दूर कर दिए।

जानिए क्‍या कहते हैं जिम्‍मेदार

कैलाश भगत, अध्यक्ष, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने बताया कि सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में गृह परीक्षाएं फिलहाल निरस्त कर दी गई हैं। अब सभी स्कूलों में एक साथ अप्रैल में गृह परीक्षा कराई जाएंगी। वहीं रघुनाथ लाल आर्य, अपर निदेशक (बेसिक शिक्षा) कुमाऊं ने बताया कि सरकारी स्कूलों में 16 मार्च से प्रस्तावित पहली से आठवीं तक की गृह परीक्षा कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। निदेशालय से नया कार्यक्रम प्राप्त होने के बाद ही अप्रैल पहले सप्ताह में गृह परीक्षा कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें : खटीमा के विकास की चुटीले अंदाज में यूट्यूबर कमल चन्‍द्र ने खाेली कलई, खूब वायरल हो रहा वीडियो

यह भी पढ़ें : कोराना का साया आइआइएम काशीपुर के दीक्षा समारोह पर भी पड़ा, आयोजन टला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।