Move to Jagran APP

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग : पहले भी लग चुके हैं रैगिंग के दाग, बोतल सिर पर फोड़कर की थी मारपीट

Ragging in Haldwani Medical College हल्द्वानी मेडिकल कालेज में रैगिंग की घटनाएं होती रहती हैं। प्रशासन कई बार कार्रवाई भी कर चुका है। पर यह रुकने का नाम नहीं ले रहीं। पिछले दिसंबर में ऐसा हुआ था जिसमें कार्रवाई भी हुई थी। अब फिर वीडियो वायरल हो रहा है।

By Prashant MishraEdited By: Updated: Sat, 05 Mar 2022 01:31 PM (IST)
Hero Image
एक साथ 27 का सिर मुंडवाना और सिर नीचे कर आदरणीय डाक्टर साह नमस्कार किसी के गले नहीं उतर रहा।
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Ragging in Haldwani Medical College: राजकीय मेडिकल कालेज में रह रहकर रैगिंग का जिन्न बाहर आ जाता है। इसमें जूनियर से मारपीट, बोतल सिर पर फोड़ना व सिगरेट के छल्ले मुंह पर छोड़ना आम बात रहती है। पिछले 6 दिसंबर को ही रैगिंग के पीड़ित छात्रों ने प्राचार्य से लिखित शिकायत की थी। इस पर उन्हें हास्ट से निष्कासन सहित जुर्माने की कार्रवाई भी हुई थी। पर प्रशासन की कार्रवाई का कोई असर नहीं हो रहा है। अब फिर से घटना हो गई। पांच मार्च को एक बार फिर से रैगिंग का वीडियो वायरल हो गया। हालांकि कालेज प्रशासन इसे नकार रहा है। सबकुछ नियम से होना बताया है। पर एक साथ 27 का सिर मुंडवाना और सिर नीचे कर आदरणीय डाक्टर साह नमस्कार किसी के गले नहीं उतर रहा।

क्या हुआ था 6 दिसंबर को

सुभारती कालेज देहरादून में एमबीबीएस कोर्स बंद होने के बाद वहां के छात्र-छात्राएं भी मेडिकल कालेज हल्द्वानी (Haldwani Medical College) में अध्ययन के लिए आए हुए है। सोमवार 6 दिसंबर को सुभारती कालेज के एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र व इसी कालेज के एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र रामपुर रोड पर थे। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच छींटाकशी हुई। इसके बाद जैसे ही छात्र कालेज परिसर में पहुंचे तो मारपीट शुरू हो गई। 

आरोप लगाया है कि सुभारती कालेज के वर्ष 2017-18 व वर्ष 2018-19 बैच के सभी छात्रों ने हमारे साथ रैगिंग की। साथ ही ये अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। खाली बोतलों से सिर पर वार करते हैं। अक्सर सिगरेट के धुएं को मुंह में ठूंस देते हैं। इन्होंने अब भी मारपीट की है। इसमें दो छात्र घायल हो गए हैं। 

आरोपित छात्र दो माह के लिए हास्टल से बाहर

जूनियर के साथ रैगिंग करने के आरोपित एमबीबीएस के दो सीनियर छात्रों पर मेडिकल कालेज प्रशासन ने कार्रवाई की है। दोनों छात्रों पर 10-10 हजार रुपये जुर्माना लगाने के साथ दो माह के लिए हास्टल से बाहर कर दिया है। अनुशासन समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर कालेज प्रशासन ने यह कार्रवाई की।

पहले की घटनाएं

- सितंबर, 2018 को भी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को झुककर चलने, मारपीट करने और परेशान करने की शिकायत की थी।

- अक्टूबर, 2018 में भी एमबीबीएस तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने दूसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों से मारपीट की थी। तब तीन छात्रों को हॉस्टल से निकाल दिया था।

- जुलाई, 2019 को एमबीबीएस के तृतीय वर्ष के छात्रों ने द्वितीय वर्ष के छात्रों के साथ मारपीट की थी। इसमें एक छात्र का कान का परदा फट गया था। तब सात छात्रों को तीन महीने के लिए हॉस्टल से निष्कासित किया था और 10-10 हजार रुपये जुर्माना लगाया था।

यह भी पढ़ें : हल्द्वानी मेडिकल कालेज के रैगिंग का वीडियो वायरल, झुका हुआ गंजा सिर व हाथ बंधे नजर आ रहे छात्र

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।