हल्द्वानी मेडिकल कालेज में फिर से रैगिंग, वायरल वीडियो में सिर मुंडवाए दिखे 27 जूनियर, सीनियर को दे रहे सलामी
Ragging in Haldwani Medical College राजकीय मेडिकल कालेज से एक बार फिर से रैगिंग की खबर आई है। अभी दिसंबर में ही दो घायल हुए थे। आरोपित पर जुर्माना व हास्टल से निष्कासन हुआ था। हालांकि इस बार प्राचार्य डा. अरुण जोशी ने रैगिंग से साफ मना कर दिया।
By Prashant MishraEdited By: Updated: Sat, 05 Mar 2022 04:30 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Ragging in Haldwani Medical College: एक के पीछे एक कतारबद्ध होकर चलते छात्र। सिरे गंजे और हाथ पीछे की ओर बंधे हुए। सभी के सिर झुके हुए हैं। एक के बार एक आगे बढ़ते ये छात्र आदरणीय डाक्टर साहब जी नमस्कार कहते सुनाई पड़ रहे हैं। छात्रों को राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी का प्रथम वर्ष का स्टूडेंट्स बताया जा रहा है, जबकि प्रकरण को रैगिंग के तौर पर देखा जा रहा है। वायरल वीडियो से हल्द्वानी मेडिकल कालेज फिर चर्चा में आ गया है।
शुक्रवार शाम यह वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो को हल्द्वानी मेडिकल कालेज (Haldwani Medical College) के बराबर का बताया जा रहा है। मेडिकल कालेज के भवन के बाहरी तरफ से छात्रों का दल आगे बढ़ता है। कुछ छात्र एप्रन पहने हुए हैं। सभी के सिरे गंजे हैं। आगे बढ़ते हुए यह छात्र आदरणीय डाक्टर साहब जी नमस्कार कहते सुनाई पड़ रहे हैं। 27 छात्रों का दल ऐसे ही गुजरता है। इसके पीछे गार्ड चल रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गार्ड सभी छात्रों को कतारबद्ध तरीके से ले जाने का काम कर रहा है। वीडियो के दूसरे हिस्से में आठ छात्र कतारबद्ध होकर चलते दिख रहे हैं। सभी के सिरे झुके हुए हैं। सिर गंजा है और हाथ पीछे की तरफ किए हैं।
कालेज प्रशासन ने कहा यह रैगिंग की परिभाषा में नहींइस मामले में राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी के प्राचार्य डा. अरुण जोशी से बात की गई तो उन्होंने इसे रैगिंग मानने से साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि छोटे बाल रखना रैगिंग की परिभाषा में नहीं आता। आचार व्यवहार में नमस्कार करना रूटीन का हिस्सा है, इसलिए इसे भी रैगिंग नहीं माना जा सकता। डा. जोशी ने कहा कि वह नियमित में क्लास में जाते हैं। रैगिंग जैसी कोई शिकायत आते पर तत्काल संज्ञान लिया जाता है।
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग : पहले भी लग चुके हैं रैगिंग के दाग, बोतल सिर पर फोड़कर की थी मारपीट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।