Move to Jagran APP

मिलिए मीमिक्री आर्टिस्ट राहुल से, कंठ में बसी है 56 कलाकारों की आवाज

आवास विकास निवासी राहुल को अभिनेता अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती से लेकर देश की प्रमुख राजनीतिक हस्तियों की मीमिक्री करने में महारथ हासिल है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 22 Nov 2018 06:45 PM (IST)
मिलिए मीमिक्री आर्टिस्ट राहुल से, कंठ में बसी है 56 कलाकारों की आवाज
हल्द्वानी, गणेश पांडे : शहर का एक युवक बतौर मीमिक्री आर्टिस्ट पहचान बना रहा है। आवास विकास निवासी राहुल को अभिनेता अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती से लेकर देश की प्रमुख राजनीतिक हस्तियों की मीमिक्री करने में महारथ हासिल है। राहुल की कलाकारी को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले 25 वर्षीय राहुल के पिता उत्तराखंड परिवहन निगम में कार्यरत हैं। राहुल मोबाइल फोन से छोटे-छोटे वीडियो बनाकर यू-ट्यूब और दूसरे सोशल साइड पर अपलोड करते हैं। मीमिक्री के लिए राहुल देशभर में घटने वाली ताजातरीन व समसामयिक घटनाक्रमों को अपनाते हैं। जिसे किसी फिल्मी कलाकार की आवाज व हावभाव में रिकॉर्ड करते हैं। कई स्टेज शो कर चुके हैं। राहुल के अंदाज को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

इस तरह लगा मीमिक्री का चस्का

राहुल को कॉमेडी शो बचपन से पसंद थे। कॉमेडी कलाकार सुनील ग्रोवर व कपिल शर्मा को आइडियल समझने वाले राहुल के मन में मीमिक्री का शौक पनपने लगा। अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, शत्रुघ्न सिंहा से शुरुआत करने वाले राहुल नाना पाटेकर, अमरीश पुरी, इरफान खान, अजय देवगन, पीएम नरेंद्र मोदी, लालू यादव, अरविंद केजरीवाल समेत 56 हस्तियों की मीमिक्री कर लेता है।

आरजे का कोर्स करने घर से भागे

स्नातक तक की पढ़ाई करने वाले राहुल रेडियो जॉकी (आरजे) का कोर्स करने की मंशा से तीन साल पहले घर से बिना बताए निकल गए। लखनऊ में किसी परिचित के कमरे में रहकर एजाज रिजवी मास कम्यूनिकेशन युनिवर्सिटी से आरजे में तीन माह का कोर्स किया।

रियलिटी शो के सेमीफाइनल में पहुंचे

लखनऊ में रहने के दौरान राहुल को एमटीवी के कलर्स ऑफ यूथ रियलिटी शो के ऑडिशन में भाग लेने का मौका मिला। राहुल शो के सेमीफाइनल में पहुंचे। राहुल कई शॉट फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं। राहुल मीमिक्री में नाम कमाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : शादी से पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट का बढ़ा क्रेज, मिडिल क्‍लास भी अपना रहा ट्रेंड

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।