धनगढ़ी नाले का दिखा रौद्र रूप, रामनगर का 12 घंटे कटा रहा कुमाऊं-गढ़वाल से संपर्क, भूखे-प्यासे फंसे रहे यात्री
Heavy rain in Ramnagar धनगढ़ी नाले में पानी के उफान पर आने से रामनगर से पहाड़ को जाने वाले व रामनगर आने वाले वाहन नाले की वजह से फंस गए। दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। टेड़ा व कसरूवा नाला भी उफान पर रहा।
By Jagran NewsEdited By: Rajesh VermaUpdated: Mon, 10 Oct 2022 07:28 PM (IST)
संवाद सहयोगी, रामनगर : Heavy rain in Ramnagar : वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। धनगढ़ी नाला (Dhangarhi nala) उफान पर आ गया, जिससे कुमाऊं व गढ़वाल का रामनगर से 12 घंटे तक संपर्क कटा रहा। यात्री दिनभर भूखे-प्यासे धनगढ़ी में फंसे रहे।
सुबह 4 से शाम 4 बजे तक आफत
सोमवार तड़के चार दस बजे से ही धनगढ़ी नाले (Dhangarhi drain) का पानी बढ़ना शुरू हो गया था। सोमवार सुबह तक रामनगर से पहाड़ को जाने वाले व रामनगर आने वाले वाहन नाले की वजह से फंस गए। दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा व पुलिस सुबह ही वाहन सवार लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से धनगढ़ी में पहुंच गई थी। शाम चार बजे पानी का बहाव कम होने पर वाहनों की आवाजाही सुचारू हो पाई। मौके पर मलबे को हटाने के लिए जेसीबी मौजूद रही।टेड़ा व कसरूवा नाला भी उफनाया
इसके अलावा टेड़ा व कसरूवा नाला भी उफान पर रहा। पर्यटक भी नाले में फंसे रहे। कोसी नदी का जलस्तर सुबह 12 बजे तक चेतावनी के निशान 30 हजार से ऊपर 42 हजार क्यूसेक पर पहुंच गया था।
यहां भी मुसीबत
इसके अलावा नेशनल हाईवे पर पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित रहा। फायर बिग्रेड कर्मियों ने पेड़ को काटकर यातायात सुचारू कराया। इसके अलावा तहसील के समीप व कोटद्वार रोड पर भी विशालकाय पेड़ गिर गए। कोटद्वार रोड पर पेड़ गिरने से दो मकानों को आंशिक नुकसान हुआ। एक मालवाहक टेंपो भी क्षतिग्रस्त हो गया। बिजरानी के स्टाफ ने पेड़ काटकर यातायात सुचारू कराया।14 परिवारों को बारिश से हुआ नुकसान
मालधन क्षेत्र में 14 परिवारों को वर्षा से नुकसान उठाना पड़ा। उन्हें प्रशासन न 53200 रुपये की दैवीय आपदा मद से सहायता राशि दी। रविवार से हो रही वर्षा से मालधन के तुमड़िया डेम में नौ व गोपानलनगर में चार तथा नया झिरना में एक घर में वर्षा का पानी भर गया। पानी से खाद्य सामग्री खराब हो गई। तहसीलदार बिपिन पंत ने बताया कि प्रत्येक परिवार को 38 सौ रुपये की अहेतुक राशि दी गई है।
ये भी पढ़ें :उत्तराखंड के उफनाए शेर नाले में देखिए कैसे फंस गई यात्रियों से भरी बसउत्तराखंड में बारिश से आफत, नदी-नाले उफान पर, दर्जनों सड़कें बंद, मलबे में दबकर ग्रामीण की मौत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।