तस्करों के लिए मुफीद बना रामनगर, नशे के दलदल में फंस रहे यहां के युवा
समाज के लिए अभिशाप बन चुके नशे की तस्करी थमने के बजाए लगातार बढ़ते जा रही है। पहाड़ से नशा लाकर सौदागर मैदानी इलाकों के युवाओं को बर्बाद कर रहे हैं।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 15 Dec 2018 06:35 PM (IST)
रामनगर, जेएनएन : समाज के लिए अभिशाप बन चुके नशे की तस्करी थमने के बजाए लगातार बढ़ते जा रही है। पहाड़ से नशा लाकर सौदागर मैदानी इलाकों के युवाओं को बर्बाद कर रहे हैं। रामनगर तरस सप्लाई करने के लिए सबसे मुफीद जगह बनते जा रहा है। जहर युवाओं के रग-रग में इस तरह घुल चुका है कि साल दर साल गांजे की खपत भी बढ़ती जा रही है। पूर्व में पकड़े गए गांजा तस्करी के मामलों से साफ है कि नशे की तस्करी बढ़ती जा रही है। सूत्र बताते हैं कि इस कारोबार में काशीपुर, मुरादाबाद के अलावा रामनगर के स्थानीय सौदागर भी शामिल हैं।
समाज में युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने के लिए काला कारोबार लंबे समय से चल रहा है। हर बार तस्करों को पकडऩे के बाद पुलिस प्रशासन इस पर लगाम लगाने की बात कहता है, लेकिन आज तक यह संभव नहीं हो पाया। इसका परिणाम यही है कि यहां पर साल-दस-साल नशे का व्यापार बढ़ता ही जा रहा है। पहाड़ से वाया रामनगर, काशीपुर, मुरादाबाद को मादक पदार्थों की सप्लाई का धंधा पिछले कुछ समय से चल रहा है। इस काले कारोबार से खाकी भी पिछले माह बदनाम हुई थी। पुलिस का सल्ट का एक सिपाही गांजे के साथ रामनगर में पकड़ा गया था। नशे का कारोबार करने वाले पहाड़ से सस्ते दाम में चरस व गांजा लाकर मैदानी क्षेत्रों को सप्लाई की जाती है।
समाज में युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने के लिए काला कारोबार लंबे समय से चल रहा है। हर बार तस्करों को पकडऩे के बाद पुलिस प्रशासन इस पर लगाम लगाने की बात कहता है, लेकिन आज तक यह संभव नहीं हो पाया। इसका परिणाम यही है कि यहां पर साल-दस-साल नशे का व्यापार बढ़ता ही जा रहा है। पहाड़ से वाया रामनगर, काशीपुर, मुरादाबाद को मादक पदार्थों की सप्लाई का धंधा पिछले कुछ समय से चल रहा है। इस काले कारोबार से खाकी भी पिछले माह बदनाम हुई थी। पुलिस का सल्ट का एक सिपाही गांजे के साथ रामनगर में पकड़ा गया था। नशे का कारोबार करने वाले पहाड़ से सस्ते दाम में चरस व गांजा लाकर मैदानी क्षेत्रों को सप्लाई की जाती है।
अब तक पकड़े गए गांजा तस्कर
घटना नाम मात्रा व क्षेत्र
फरवरी विजय- 2 किलो-(रामनगर)
फरवरी कैलाश सैनी, भीम सिंह 9 किलो-(मुरादाबाद)
फरवरी अजय कुमार 11 किलो मुरादाबाद
फरवरी नजीमुद्दीन व अतीक 15 किलो (मुरादाबाद)मार्च विपुल कुमार 5 किलो- मुरादाबाद
अपै्रल यात्री बस में कट्टे में गांजा बरामदमई रमेश सिंह, हर्ष अग्रवाल 5 किलो- (रामनगर)
मई निक्की कश्यप व चार साथी 12 किलो (रामनगर)सितंबर एक सिपाही पकड़ा था। पांच किलो गांजा मुरादाबाद
2018-जनवरी गांजे के साथ दो युवक पकड़ेमार्च पीरूमदारा में दो लोग गांजा के साथ पकड़े
29 अप्रै को दो लोग पकड़ेछह जून 25 किलो गांजे के साथ महिला समेत तीन लोग पकड़े
19 अक्टूबर को 23 किलो गांजे के साथ दो लोग पकड़े28 अक्टूबर को दो लोग पकड़ेयह भी पढ़ें : कैंटर में 48 किलो गांजा छोड़ फरार हुआ तस्कर, पुलिस ने चालक को छोड़ा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।