Move to Jagran APP

पानी के लिए एक दूसरे की जान लेने पर आमादा हो गए लोग, दस मिनट तक हुआ पथराव

नाथुपुर छोई गांव में पानी के लिए खनन श्रमिक एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए। मारपीट के बाद एक दूसरे को मार डालने के लिए अमादा हुए श्रमिकों में दस मिनट तक पथराव हुआ।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 30 May 2019 08:38 AM (IST)
Hero Image
पानी के लिए एक दूसरे की जान लेने पर आमादा हो गए लोग, दस मिनट तक हुआ पथराव
रामनगर/नैनीताल, जेएनएन : पानी के लिए खनन श्रमिक जान के दुश्मन बन गए। मारपीट के बाद एक दूसरे को मार डालने के लिए अमादा हुए श्रमिकों में दस मिनट तक पथराव हुआ। इसमें एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। महिला की हालत गंभीर होने पर किसी ने पुलिस को महिला की हत्या की खबर दे दी। पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची तो हत्या की खबर झूठी पाई गई।

कोसी नदी के अंतर्गत नाथुपुर छोई गांव में खनन श्रमिक रहते हैं। मंगलवार की शाम को नदी क्षेत्र में गांव के समीप ट्यूबवेल में पानी भरने को लेकर खनन श्रमिकों के परिवारों की महिलाओं के बीच विवाद हो गया। तैश में आए लोगों में गाली गलौज के बाद मारपीट शुरू हो गई। बीच बचाव के दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी। पथराव में उप्र बंदायू के ग्राम रदनोल अजीमपुर निवासी प्रीति उसका भतीजा गंगा राम व एक अन्य युवक निरेश घायल हो गए। सिर पर पत्थर लगने से प्रीति को उपचार के लिए पहले रामनगर व फिर हल्द्वानी के निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। हल्द्वानी से उसे बरेली राममूर्ति हॉस्पिटल भर्ती कराया गया।

मंगलवार की सुबह दस बजे दो पक्षों के झगड़े में महिला को मार डालने की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। कोतवाल रवि सैनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन महिला की मौत का मामला झूठा पाया गया। पुलिस एक युवक को पूछताछ के लिए कोतवाली ले आई। 

जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई 

रवि सैनी, कोतवाल रामनगर ने बताया कि महिला की हत्या की सूचना मिली थी। लेकिन विवाद पानी को लेकर दो पक्षों के बीच था। एक घायल महिला को बरेली में भर्ती कराया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।  

पथराव से मची अफरातफरी

पूछताछ के लिए कोतवाली लाए गए निरेश ने बताया कि वह संख्याबल में कम थे। उनके पक्ष के 25 लोग थे। जबकि दूसरे पक्ष के 60 से अधिक लोग थे। मौके पर काफी अफरातफरी मची थी। उन्होंने ही पहले उन पर पथराव किया। जिसमें छोटे बच्चों की जान पर बन आई थी। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।