World Health Day : रिटायर्ड होने के बावजूद कोरोन से लड़ने के लिए रंजना ने फिर ज्वाइन किया हॉस्पिटल
कोरोना वायरस के खौफ से जहां पूरी दुनिया डरी ऐसे में अलग-अलग अस्पतालों में कार्यरत नर्सें हिम्मत हौसला व सेवा की मिसाल पेश कर रही हैं।
हमारा पेशा मानवता की सेवा का है
नरेंद्र तिवारी, स्टाफ नर्स, बेस अस्पताल ने बताया कि हमने जब यही पेशा चुना है, तो उसे पूरे समर्पण से पूरा करना है। कोरोना संकट के समय हमारी सेवा से लोगों के जान बच जाती है तो इससे बड़ी मानव सेवा और क्या हो सकती है। हम हमेशा पूरी तरह सेवा के लिए तैयार हैं। वहीं दया सिजवाली, सिस्टर इंचार्ज, बेस अस्पताल ने बताया कि हम पूरी तरह समर्पित होकर सेवा करने को तैयार हैं। घबराने जैसी कोई बात नहीं। थोड़ा डर तो लगता है लेकिन जब मानवता की सेवा की होती है तो इसके लिए फिर किसी तरह का समझौता नहीं रह जाता है। कोरोना मरीजों को देखते समय जरूरी संसाधनों की उपलब्धता भी बनी रहनी चाहिए।
यह भी पढें
कोरोना संक्रमितों के मिलने पर हल्द्वानी का बनभूलपुरा 72 घंटे के लिए सील
रुद्रपुर में 14 लोगों की की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, 15 अन्य का सैंपल भेजा गया
अल्मोड़ा में भी जमाती का कोरोना पॉजिटिव आया, उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या 27 हुई
बगैर अनुमति 22 विदेशी पर्यटकों को ठहराने पर होमस्टे के मालिकों पर मुकदमा दर्ज
कालाढूंगी के कोरोना पॉजिटिव मिले युवक के संपर्क में आए परिवार के आठ लोग