राशन विक्रेताओं ने दाल का कोटा लेने से किया इन्कार, आम लोगों की बढ़ेगी परेशानी
आदर्श राशनिंग डीलर्स एसोसिएशन मसूर और दाल का कोटा कम मिलने की आशंका पर कोटा नहीं उठाएगा।
By Edited By: Updated: Sat, 25 Apr 2020 08:58 AM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : मसूर व चना दाल का कोटा कम मिलने की संभावना जताते हुए आदर्श राशनिंग डीलर्स एसोसिएशन ने गोदाम से दाल नहीं उठाने का एलान किया है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जो विक्रेता इस एलान की अनदेखी करेगा, उसे एसोसिएशन भविष्य में किसी प्रकार का सहयोग नहीं देगा। यदि ऐसा हुआ तो उपभोक्ताओं को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से दाल नहीं मिल पाएगी।
महज 75 फीसद कोटा मिलने की संभावना एसोसिएशन ने संदेश जारी कर राशन विक्रेताओं को सूचित किया है कि दाल का कोटा विक्रेताओं को केवल 70 से 75 फीसद मिलने की ही संभावना है। ऐसे में कम दाल उठाकर प्रत्येक उपभोक्ता में बांटा जाना संभव नहीं। जबकि कम मात्रा में दाल बांटी तो उपभोक्ता पूर्ति विभाग से शिकायत करने से नहीं चूकेगा। कार्रवाई संबंधित राशन विक्रेता के खिलाफ ही होगी। इसलिए सभी विक्रेताओं जब तक दाल का शत प्रतिशत कोटा नहीं मिल जाता, तब तक गोदाम से दाल नहीं उठाएंगे। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि शासन से आगामी माह में जारी होने वाले चना व मसूर दाल के कोटे में कटौती की जा सकती है। गोदाम में दाल का पर्याप्त भंडार न होने से प्रत्येक राशन विक्रेता को चने की दाल 75 फीसद व मसूर की दाल 85 फीसद ही मिलने की उम्मीद है। कुछ समय पहले विभाग का कहना था कि उपभोक्ताओं को तीन माह का राशन एकमुश्त जारी होगा, जो कि अब तक नहीं मिल सका है।
तो गेहूं-चावल का भी पड़ेगा टोटा राज्य सरकार ने राशन कार्डों की कैपिंग बढ़ाने व गेहूं-चावल ऊधमसिंह नगर को ट्रांसफर कर देने से आने वाले समय में हल्द्वानी की राशन की दुकानों में चावल-गेहूं का जबरदस्त टोटा पड़ सकता है। अभी आलम ये है कि उपभोक्ताओं को मई तक का गेहूं उपलब्ध कराने के चक्कर में जून के राशन वितरण पर रोक लगा दी गई है। पूर्ति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले साल अगस्त-सितंबर से गेहूं लगातार कम मिल रहा है। करीब 16 हजार यूनिटों का गेहूं का कोटा भी नहीं मिला है। इसके चलते 30 अप्रैल तक मई का ही राशन बांटा जाएगा, जबकि जून का राशन तब बंटेगा, जब मई का राशन सभी उपभोक्ताओं तक पहुंच जाएगा।
यह भी पढ़ें : नैनीताल जिले में एक और कोरोना संक्रमित मिला, दहाई के अंक तक पहुंची मरीजों की संख्यायह भी पढ़ें : हैलो शर्मा जी नमस्कार, मैं नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं...कैसे हैं आप और आप के यहां की बाल मिठाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।