Move to Jagran APP

आयुष्‍मान योजना : सरकारी अस्पतालों से रेफर होने पर मिलेगा निजी अस्पतालों में इलाज

अटल आयुष्मान योजना का लाभ मरीजों को सीधे निजी अस्पतालों में नहीं मिलेगा। इसके लिए पहले उन्हें सरकारी अस्पतालों में भर्ती होना पड़ेगा।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 27 Dec 2018 07:55 PM (IST)
Hero Image
आयुष्‍मान योजना : सरकारी अस्पतालों से रेफर होने पर मिलेगा निजी अस्पतालों में इलाज
हल्द्वानी, आयुष्‍मान योजना : अटल आयुष्मान योजना का लाभ मरीजों को सीधे निजी अस्पतालों में नहीं मिलेगा। इसके लिए पहले उन्हें सरकारी अस्पतालों में भर्ती होना पड़ेगा। वहां से रेफर होने पर ही रोगी निजी चिकित्सालय में जा सकेंगे। केवल इरमजेंसी की स्थिति में सीधे भर्ती किया जा सकता है। हालांकि इस योजना को लेकर निजी अस्पतालों में रुचि नहीं दिख रही है।
पिछले सप्ताह डीएम वीके सुमन ने सभी निजी अस्पतालों के संचालकों की बैठक ली थी और सभी से योजना में शामिल होने के लिए कहा था, लेकिन इसके बाद भी निजी अस्पतालों की इसमें रुचि नहीं दिखा रहे। अब तक केवल विवेकानंद अस्पताल, सुबह अस्पताल, बांबे अस्पताल, दृष्टि आइ सेंटर के अलावा वेदांता आइ सेंटर व आइ क्यू सेंटर योजना में शामिल हैं। इसमें से तीन अस्पताल केवल आंख की बीमारियों से संबंधित हैं। जबकि जिले में 150 से अधिक निजी अस्पताल व क्लीनिक हैं। करीब ढाई लाख परिवार हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ मिलना है।

बड़े अस्पतालों ने आवेदन लिया वापस
शहर के एक बड़े अस्पताल ने अटल आयुष्मान योजना में शामिल होने के लिए आवेदन किया था। बाद में जब योजना से संबंधित रेट देखे गए तो आवेदन वापस ले लिया गया।

गोल्डन कार्ड के लिए सीएससी में भटके लोग
सभी को लाभ दिए जाने की योजना के लागू होने के बाद लोग कॉमन सर्विस सेंटरों में भटकते रहे। तमाम केंद्रों में गोल्डन कार्ड नहीं बन सके। कई सेंटरों में सर्वर ही नहीं चला तो कहीं अन्य तकनीकी दिक्कत सामने आई।

अब तक बने सात हजार कार्ड, दो का हुआ इलाज
गरीब व वंचित लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने वाली योजना को चार महीने बीत गए हैं। अब तक सात हजार कार्ड बन चुके हैं, लेकिन इलाज दो लोगों को ही मिल सका है।

प्रदेश भर में बन रहे गोल्‍डेन कार्ड
सूरज रावत, जिला कोऑर्डिनेटर, अटल आयुष्मान योजना ने बताया कि पूरे प्रदेश में गोल्डन कार्ड बन रहे हैं। इसलिए कुछ जगह सर्वर की दिक्कत आ रही थी। शाम तक 150 कार्ड बन गए थे। अभी तक लाभार्थी कम थे, लेकिन अब संख्या बढ़ जाएगी। इलाज के लिए भी लोगों की संख्या बढऩे लगेगी।

यह भी पढ़ें : अटल आयुष्मान योजना में निजी अस्पताल नहीं ले रहे रुचि, जानिए क्‍यों

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।