coronavirus : कोरोना से निजात पाने के लिए किए जा रहे हैं धार्मिक अनुष्ठान, जानिए
श्री महादेव गिरी संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी समेत अन्य विद्वान रोग नाश के लिए नवावृत्ति पाठ रुद्राभिषेक आदित्य हृदय स्त्रोत हनुमान चालीसा पाठ कर रहे हैं
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 24 Mar 2020 12:24 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : विश्व के लिए महामारी बन चुके कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए सभी अपने तरीके से प्रयासरत हैं। कोई सैनिटाइजिंग कर रहा है तो कोई दूसरों को जागरूक करने में लगा है। इधर, कुछ विद्वानों ने एकांत स्थान पर जप, यज्ञ, पूजा-पाठ अनुष्ठान शुरू कर दिए हैं।
श्री महादेव गिरी संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी समेत अन्य विद्वान रोग नाश के लिए नवावृत्ति पाठ, रुद्राभिषेक, आदित्य हृदय स्त्रोत, हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ कर रहे हैं। श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नवीन चंद्र बेलवाल ने श्रीमद्भागवत पाठ शुरू कर दिया है। आचार्य हरीश चंद्र जोशी ने बटुक भैरव स्त्रोत पाठ कर रहे हैं। संस्कृत महाविद्यालयों के प्रशिक्षु आचार्य भी अपने घरों में प्रतिदिन देवी कवच पाठ और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। डॉ. नवीन जोशी ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान 31 मार्च तक जारी रहेंगे। इससे आसुरी शक्तियों का प्रभाव कम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने लोगों से अपने स्तर से भी बचाव और राहत के उपाय करने और सार्वजनिक स्थानों पर न घूमकर घरों में ही रहने की अपील की है।
शीतला माता मंदिर 31 मार्च तक के लिए बंद
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मां शीतला माता मंदिर को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर समिति के अध्यक्ष सचिन शाह ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मंदिर को 31 मार्च तक के लिए भक्तजनों के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर समिति ने भक्तों से आग्रह किया है कि वह नवरात्र में घर पर ही माता रानी की उपासना करते हुए विश्व शांति और मानव कल्याण की कामना करें।
यह भी पढेें : महामारी के इस समय में मददगारों ने बढाए हाथ, बोले-किसी काे भूखा नहीं सोने देंगे
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।