नंदा देवी ट्रैकिंग को गए लापता विदेशी पर्वतारोहियों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू टीमें रवाना
जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने तत्काल लापता व्यक्तियों की खोज एवं बचाव हेतु आइटीबीपी एसडीआरएफ आदि से बात कर खोज व रेस्क्यू कार्य के निर्देश दिए।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 01 Jun 2019 07:42 PM (IST)
पिथौरागढ़, जेएनएन : नंदा देवी ईस्ट चोटी आरोहण में लापता सात विदेशी और एक भारतीय पर्वतारोही की खोज एवं बचाव का कार्य शनिवार सुबह से शुरू हो चुका है। आइटीबीपी की मिलम चौकी से दस सदस्यीय खोज एवं बचाव दल नंदा देवी बेस कैंप को रवाना हुआ है। मुनस्यारी से एसडीआरएफ, राजस्व, चिकित्सा, होमगार्ड्स और पोर्टर्स भी रवाना हो चुके हैं। मौसम खराब होने से हेलीकॉप्टर से सर्च नहीं हो सकी।
हिमालयन रन एंड टै्रक प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली द्वारा संचालित नंदा देवी ईस्ट अभियान दस मई को नई दिल्ली से रवाना हुआ। इस दल में 12 सदस्य शामिल थे। जिसमें तीन यूके, तीन यूएसए, एक आस्ट्रेलिया का पर्वतारोही, एक भारतीय लाइजन ऑफिसर और चार पोर्टर शामिल थे। मुनस्यारी से भी 16 पोर्टर्स और मजदूर दल का सामान पहुंचाने बेस कैंप तक गए थे। दल 13 मई को मुनस्यारी से नंदा देवी बेस कैंप को रवाना हुआ। 31 मई की सायं साढ़े पांच बजे अभियान प्रायोजित कर रही नई दिल्ली की संस्था ने जिला प्रशासन को विदेशी पर्वतारोहियों और भारतीय लाइजन ऑफिसर के लापता होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही डीएम डॉ. वीके जोगदंडे ने आइटीबीपी, एसडीआरएफ आदि से सम्पर्क कर खोज एवं बचाव कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उत्तराखंड शासन द्वारा हेलीकॉप्टर से भी खोज एवं बचाव कार्य चलाने का निर्णय लिया। शनिवार को नंदा देवी क्षेत्र में मौसम खराब होने से हेलीकॉप्टर से सर्च अभियान नहीं चल सका। जिलाधिकारी ने पिथौरागढ़ जिले की आइआरएस प्रणाली को प्रभावी करते हुए आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को सतर्क कर दिया है।
पहले आइटीबीपी का खोजी दल पहुंचेगा बेस कैंप
जिलाधिकारी डॉ. वीके जोगदंडे ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि मिलम से आइटीबीपी का दस सदस्यीय दल शनिवार सुबह छह बजे मिलम से रवाना हुआ है। दिन में दो बजे तक खोज एवं बचाव दल के पहुंचने की संभावना है। मिलम से नंदा देवी बेस कैंप की दूरी 14 किमी है। डीएम ने बताया कि मुनस्यारी से सुबह साढ़े आठ बजे एसडीआरएफ के छह जवान, स्वास्थ्य विभाग के चार कर्मी, राजस्व विभाग के दो राजस्व उपनिरीक्षक , दो होमगार्ड्स और दो पोर्टर रवाना हुए हैं। मुनस्यारी से नंदा देवी बेस कैंप की दूरी 86 किमी है। डीएम चमोली से भी अपनी तरफ खोज एवं बचाव कार्य के लिए वार्ता की गई है। डीएम ने बताया कि पर्वतारोही अंतिम कैंप से लापता हुए हैं।
दल के लापता पर्वतारोही
टीम लीटर इंग्लैंड के मार्टिन मैक्लारन के अलावा जॉन मैक्लारन, रू पर्ट ह्वेवेल, (यूके), रू थ मैक्क्रेन (आस्ट्रेलिया),रिचर्ड पायने, एंथोनी सूडेकम, रोनाल्ट बरमेल (यूएसए) और चेतन पांडेय भारतीय पर्वतारोहण संस्थान के लाइजन ऑफिसर शामिल हैं।
पहले आइटीबीपी का खोजी दल पहुंचेगा बेस कैंप
जिलाधिकारी डॉ. वीके जोगदंडे ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि मिलम से आइटीबीपी का दस सदस्यीय दल शनिवार सुबह छह बजे मिलम से रवाना हुआ है। दिन में दो बजे तक खोज एवं बचाव दल के पहुंचने की संभावना है। मिलम से नंदा देवी बेस कैंप की दूरी 14 किमी है। डीएम ने बताया कि मुनस्यारी से सुबह साढ़े आठ बजे एसडीआरएफ के छह जवान, स्वास्थ्य विभाग के चार कर्मी, राजस्व विभाग के दो राजस्व उपनिरीक्षक , दो होमगार्ड्स और दो पोर्टर रवाना हुए हैं। मुनस्यारी से नंदा देवी बेस कैंप की दूरी 86 किमी है। डीएम चमोली से भी अपनी तरफ खोज एवं बचाव कार्य के लिए वार्ता की गई है। डीएम ने बताया कि पर्वतारोही अंतिम कैंप से लापता हुए हैं।
दल के लापता पर्वतारोही
टीम लीटर इंग्लैंड के मार्टिन मैक्लारन के अलावा जॉन मैक्लारन, रू पर्ट ह्वेवेल, (यूके), रू थ मैक्क्रेन (आस्ट्रेलिया),रिचर्ड पायने, एंथोनी सूडेकम, रोनाल्ट बरमेल (यूएसए) और चेतन पांडेय भारतीय पर्वतारोहण संस्थान के लाइजन ऑफिसर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : नंदा देवी फतह करने गए सात विदेशी पर्वतारोहियों सहित आठ लापतायह भी पढ़ें : जंगल में आग की लपटों के बीच फंसी विदेशी महिला व मैनेजर, फॉरेस्ट कर्मियों ने बचाया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।