Move to Jagran APP

घोड़ाखाल सैनिक स्‍कूल की प्रवेश परीक्षा का रिजल्‍ट घोषित, फिजिकल 20 से 29 फरवरी तक

सैनिक स्‍कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा का रिजल्‍ट घोषित कर दिया गया है। छठीं और नवीं कक्षा में प्रवेश के लिए पांच जनवरी को परीक्षा आयोजित की गई थी।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 31 Jan 2020 05:15 PM (IST)
Hero Image
घोड़ाखाल सैनिक स्‍कूल की प्रवेश परीक्षा का रिजल्‍ट घोषित, फिजिकल 20 से 29 फरवरी तक
हल्द्वानी, जेएनएन : सैनिक स्‍कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा का रिजल्‍ट घोषित कर दिया गया है। छठीं और नवीं कक्षा में प्रवेश के लिए पांच जनवरी को परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें छठीं कक्षा में बालक वर्ग में 171, बालिका वर्ग में 21 और नवीं कक्षा के लिए बालक वर्ग में 60 बच्‍चे उत्‍तीर्ण हुए हैं। अब इन बच्‍चों को शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। 20 से 29 फरवरी के बीच मिलेट्री हॉस्पिटल बरेली और मिलेट्री हॉस्पिटल मेरठ में शारीरिक परीक्षा होगी। इसकी पूरी सूचना 10 फरवरी से सैनिक स्‍कूल की वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी। दोनों कक्षाओं में प्रवेश परीक्षा देने के लिए कुल 8449 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। छठीं की प्रवेश परीक्षा में 4917 और नवीं के लिए 3532 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था।

छठीं के रिजल्‍ट इस प्रकार हैं

बालक वर्ग (छठीं कक्षा)

एससी : 28

एसटी : 13

होम डिफेंस :  24

होम जनरल : 76

अदर डिफेंस : 12

अदर जनरल : 18

बालिका वर्ग (छठीं कक्षा)

एससी : 3 

एसटी : 3

होम डिफेंस : 3

होम जनरल : 9

अदर डिफेंस : 3

बालक वर्ग (नवीं कक्षा)

एससी : 11

एसटी : 6

होम डिफेंस :  9

होम जनरल : 19

अदर डिफेंस : 3

अदर जनरल : 12

पांच जनवरी को इन केन्‍द्रों पर हुई थी परीक्षा 

परीक्षा के लिए प्रदेशभर में कुल 15 केंद्र बनाए गए थे। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रुड़की, कोटद्वार, रुद्रपुर और श्रीनगर में एक-एक केंद्र बनाया गया था। देहरादून में तीन और हल्द्वानी में पांच केंद्र पर परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा कुल दो पालियों में हुई थी। छठीं के लिए प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से और नौवीं के दोपहर एक बजे से आयोजित हुई थी। प्रधानाचार्य कर्नल स्मिता मिश्रा ने बताया कि छठी के लिए कुल 65 और नवीं के लिए 20 सीटें आरक्षित हैं।

पहली बार छात्राओं को मिल रहा है दाखिला

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में कक्षा छह के लिए पहली बार छात्राओं को भी प्रवेश दिया जा रहा है। घोड़ाखाल का सैनिक स्‍कूल देशभर के उन पांच सैनिक स्कूलों में शामिल शामिल है, जहां छात्राओं को इस बार प्रवेश मिलेगा। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, सैनिक स्कूल बीजापुर (कर्नाटक), सैनिक स्कूल चंद्रपुर (महाराष्ट्र), सैनिक स्कूल कलीकिरी (आंध्र प्रदेश), सैनिक स्कूल कोडागू (कर्नाटक) की छात्राओं के प्रवेश को मंजूरी मिली है। सैनिक स्कूल सोसायटी ने लड़कियों के दाखिले के लिए एक कमेटी बनाई थी,  जिसकी अध्‍यक्ष घोड़ाखाल सैनिक स्‍कूल की प्रधानाचार्य कर्नल स्मिता मिश्रा खुद थीं। इसी कमेटी की रिपोर्ट पर छात्राओं के प्रवेश पर मुहर लगी थी।

यह भी पढ़ें : काशीपुर में प्‍लास्टिक बाेतलें क्रशर मशीन में डालने पर मिलेंगे ऑनलाइन रुपए

यह भी पढ़ें : छह दिन बंद रहेंगे आरटीई के आवेदन, 31 जनवरी से पांच फरवरी तक होगा पोर्टल में पंजीकरण 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।